दुनिया के किसी भी फैशन शोज में वार्डरोप मालफंक्शन के बारे में पढ़ा और सुना जाता रहा है, जिस में कई बार मौडल्स या अभिनेत्रियां रैम्प पर वाक करते हुए किसी प्रकार की मालफंक्शन की शिकार हो जाती हैं. ये उन के लिए कभी शर्मनाक तो कभी पब्लिसिटी स्टंट होती है, क्योंकि हजारों की संख्या में लोगों की नजरें उस मौडल पर टिकी हुई होती है, जो उस समय रैम्प पर चल रही होती है, ऐसे में अचानक मालफंक्शन से वे खुद भी चकित हो जाती है और खुद को संभालते हुए अपनी वौक को पूरा करती है.

संभालती हैं खुद को

वार्डरोप मालफंक्शन शब्द बौलीवुड और हौलीवुड से जुड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता है और इस शब्द से जुड़ी खबरों में प्रकाशित और प्रसारित फोटो या वीडियो भी लोग खूब दिलचस्पी के साथ देखा करते हैं, ऐसे समाचारों की विशेषता यह होती है कि जिस व्यक्ति से जुड़ी यह खबर होती है, उसे शिकार हुए के रूप में दर्शाया जाता है. इस में अधिकतर महिलाएं ही होती हैं और वे भी अभिनेत्रियां और मौडल्स ही होती हैं, क्योंकि आम जनजीवन में कोई भी सामान्यत इस तरह शिकार नहीं बनतीं.

कई बार ऐसे किसी संवेदनशील ऐक्टर्स और मौडल्स को वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने पर वे शर्मसार भी हो जाती हैं, लेकिन कई ऐसी भी मौडल्स होते हैं, जो इस तरह की स्थिति में आने के बाद भी बहुत सुझबूझ से सामना कर खुद को संभाल लेती हैं ताकि देखने वालों को लगे कि कुछ हुआ ही नहीं है.

पब्लिसिटी स्टंट

वार्डरोब मालफंक्शन को ले कर कई बार यह भी कहा जाता है कुछ सैलिब्रिटियां पब्लिसिटी स्टंट के लिए जानबूझ कर ऐसा शिकार बनने को आतुर होती हैं, तो कुछ अनजाने में भी इस तरह का शिकार बन जाती हैं. वार्डरोब मालफंक्शन के शाब्दिक अर्थ के साथ वास्तविकता को अगर जोड़ा जाए तो स्पष्ट है कि अलमारी में खराबी या खोट हो, जिस से पहनने वाले को असहजता का सामना करना पड़ा हो. इस में जिम्मेदारी ड्रैस को पहनने वाले और उसे बनाने वाले दोनों का समान रूप से भागीदारी होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...