आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगानेवाली राइटर-फिल्ममेकर महिला के साथ-साथ उनके साथी कलाकारों ने भी उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसमें तारा फेम नवनीत निशान और अमिता नांगिया सामने आई हैं. हमने दूसरे टीवी कलाकारों से भी मीटू के बारे में बातचीत की.
कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो प्रोजेक्ट से बाहर
धारवाहिक तारा में शीना की भूमिका करनेवाली अभिनेत्री अमीता नांगिया भी आलोकनाथ के खिलाफ राइटर-फिल्ममेकर के सपोर्ट में आगे आई हैं. उन्होंने बताया, 'ये सच है कि मुझे रेप केस की कोई जानकारी नहीं थी, मगर मैंने शराब पीकर गाली-गलौच करते हुए आलोकनाथ को कई बार देखा था. नवनीत निशान के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की तो मैं गवाह रही हूं. ये सच है कि शराब पीने के बाद वह आदमी अपनी असलियत पर आ जाता था.'
अपने साथ इस तरह के किसी अनुभव के बारे में वह बोलीं, 'कई बार. मैं नई-नई आई थी और उन दिनों हीरोइन के लिए ट्राई कर रही थी. उस दिन मैं सातवें आसमान में थी, जब मुझे गोविंदा जैसे सुपर स्टार के साथ फिल्म मिली. मैं अक्सर सेट पर अपनी मम्मी को ले जाया करती थी. फिल्म का निर्माता बार-बार मुझसे पूछता कि मैं अपनी मम्मी को सेट पर क्यों लाती हूं/ एक दिन तो हद हो गई. उन्होंने मुझे डिनर पर मिलकर 'कॉम्प्रोमाइज' करने को कहा, मैं जब नहीं गई, तो मुझे फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. बाद में वह फिल्म गोविंदा के साथ किसी और नई लड़की ने की थी. मैं उस निर्माता का नाम नहीं लेना चाहूंगी, क्योंकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं.'