कोरोना वायरस नें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को पूरी तरह से घरों में रहनें तक सीमित कर दिया है. लेकिन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) खुद के घर पर न रह कर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फार्महाउस (Farm House) पर समय बिता रहीं हैं. यहाँ जैकलीन के साथ सलमान खान (Salman Khan) भी अपने परिवार के साथ समय बिता रहें हैं.

इस बीच सलमान खान (Salman Khan) के फ़ार्म हाउस पर रहते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के कई वीडियोज और फोटोज सामने आ रहें हैं. इसी कड़ी में सलमान खान और जैकलिन नें अपने –अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह खूब मस्तियाँ करती हुई दिखाई पड़ रहीं हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियों में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के सुबह से लेकर पूरी दिनचर्या को दिखाने की कोशिश की गई है. 3 मिनट 48 सेकेण्ड के इस वीडियो में जैकलिन को बिस्तर से उठते हुए दिखाया गया है. इसके बाद वह खिड़की के परदे को हटाती हैं जहाँ से पड़ने वाली सूरज की किरणें खुबसूरत नजारा पेश कर रहीं हैं .इसके बाद लान में फैले हुए कपडे, साड़, कुत्ते और मुर्गे को भी कैप्चर किया गया है. वीडियो में वह अमृता प्रीतम के किताब के साथ कॉफी की चुस्कियां भी ले रहीं हैं. इस वीडियो में उन्होंने वर्क आउट भी किया है. उन्होंने तितलियों के बीच सलमान खान (Salman Khan) के बागीचे से सहतूत तोड़ कर भी खाया.

 

View this post on Instagram

 

My friend Jenny! ❤️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

पेड़ पर चढ़नें से लेकर घुड़सवारी का लिया मजा
शेयर किये वीडियो में जैकलीन नें नारियल के पेड़ पर भी चढ़नें की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के घोड़े के बाड़े में जाकर घोड़े को न केवल घास खिलाई बल्कि घोड़े को नहलाया भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

सलमान खान के फार्म हॉउस से शूट किये गए इस शार्ट वीडियो में जैकलिन नें घुड़सवारी का भी खूब मजा लिया. इस फिल्म में उन्होंने यह भी दिखाने की कोशिश की है सलमान के फार्म हॉउस पर लोग कैसे रह रहें हैं. उन्होंने फार्महाउस के जानवरों के साथ ही क्लीनिंग और कुकिंग स्टाफ को भी दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

@jacquelinef143

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) द्वारा खुद के इन्स्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को अभी तक 23 लाख 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीँ सलमान खान के इन्स्टाग्राम एकाउंट पर इसे 27 लाख 75 हजार बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडीज के इस शॉर्ट फिल्म को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है “जैकलीन द्वारा बनाई गई फिल्म.” Lockdown के चलते सलमान खान (Salman Khan) के साथ जैकलीन फर्नांडीज के अलावा उनकी खास दोस्त यूलिया वंतुर भी रुकी हुई हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...