साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू पर्दे पर खूब कमाल दिखाई थी. दर्शकों को भी इस फिल्म की कहानी और किरदार निभाने वाले कलाकार खूब पसंद आएं थें. इस फिल्म को पांच साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में दीपिका पादुकोण ने अपने को स्टार इरफान खान को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है.

दीपिका पादुकोण ने इफान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धाजली दी है. इस तस्वीर में इरफान खान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इरफान की इस मुस्कान को देखकर लग रहा है. मानो वो आज भी हमारे आस-पास ही है.

 

View this post on Instagram

 

लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend…? #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने लिखा है. रेस्ट इन माई डियर फ्रेंड आगे दीपिका ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं…

लम्हें गुजर गए

चेहरे बदल गए

हम थे अनजानी राहों में पल में रीला दिया. पल में हंसा के फिर रह गए.

ये भी पढ़ें-Lockdown में सलमान खान के साथ हैं जैकलीन फर्नांडीज, शेयर किया

दीपिका के इस पोस्ट से मालूम पड़ रहा है कि वह अपने दोस्त इरफान को बहुत मिस कर रही हैं. बता दें जब दीपिका को इरफान के जाने की खबर मिली तो वह सदमें आ गई. उनके लिए भरोसा करना मुश्किल था कि इरफान इस दुनिया को अलविदा कह दिए है.

साल 2015 में आई फिल्म पिकू पर्दे पर बहुत कमाल दिखाई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली हुई ग्रेजुएट, लोगों ने ट्विटर पर दी बधाई

दीपिका से पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिकू के पांच साल पूरे होने के पोस्ट शेयर किए थें.

इस फिल्म को याद करते हुए अमिताभ को इरफान खान की याद आई थी. उन्हें भी इरफान के जाने का बहुत ज्यादा गम है. लेकिन क्या कर सकते हैं. जाने वाले को रोकना मुश्किल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...