Smita Patil Death Reason : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री ''स्मिता पाटिल'' की मौत को कई साल बीत चुके हैं. लेकिन उनकी एक्टिंग आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाती है. स्मिता का नाम, उन एक्ट्रेसेस में आता हैं जो अपनी आंखों से अदाकारी किया करती हैं. एक्ट्रेस स्मिता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा कई गंभीर किरदारों को भी उन्होंने बड़े पर्दे पर जिया है.
लेकिन महज 31 साल की उम्र में उनका (smita patil death) निधन हो गया था. 13 दिसंबर 1986 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि उनकी मौत की असली वजह के बारे में अभी भी कई लोगों को पता नहीं है. तो आइए जानते हैं अभिनेत्री ''स्मिता पाटिल'' की जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातों को.
https://www.instagram.com/p/CDTmeeJhLbr/?hl=en
पद्मश्री से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थी स्मिता
आपको बता दें कि ''स्मिता पाटिल'' (Smita Patil Death Reason) ने मात्र 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा हिंदी, मराठी, मलयालम, गुजराती सहित करीब अस्सी से अधिक फिल्मों में उन्होंने काम किया था. वहीं उन्हें अपने करियर के महज चार साल बाद ही 'नेशनल अवॉर्ड' से नवाजा गया था. स्मिता को साल 1977 में उनकी फिल्म 'भूमिका' में शानदार एक्टिंग करने के लिए 'नेशनल अवॉर्ड' दिया गया था. फिर इसी के तीन साल बाद स्मिता को फिल्म 'चक्र' के लिए भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
इसके अलावा उनकी (Smita Patil Biography) उम्दा एक्टिंग के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' भी दिया जा चुका हैं. वहीं वर्ष 1985 में उन्हें 'पद्मश्री पुरस्कार' भी दिया गया था.