बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की राजस्थान में सात फेरे लिए हैं. खबर आ रही है कि शादी के बाद कैटरीना हीनीमून पर नहीं जाएंगी. वह जल्द सलमान खान के साथ टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग करेंगी.
रूस, तर्की और आस्ट्रिया में शूटिंग के बाद अब कैटरीना कैफ फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग के लिए जाएंगी. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में 15 दिनों तक चलेगी. सलमान और कैटरीना रियल लोकेशन पर शूटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अंकिता और विक्की जैन के लिए लिखा
View this post on Instagram
यहीं नहीं सभी चीजों का सीक्रेट रखने के लिए मेकर्स ने हाई लेवल की सीक्यूरिटी प्लान की है. बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आदित्या चोपड़ा को बैनर तले हो रहा है. बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान और इमरान खान पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आएंगे और फैंस इन दोनों की भीड़त देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग में जल्दी काम न मिलने की वजह बता रहे है, अभिनेता सौरभ गोयल
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. इसलिए फैंस इन दोनों को एक बार फिर से साथ में पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.