लगता है कंगना रानौट का अपनी अभिनय क्षमता पर भरोसा नहीं रहा. इसीलिए वह अपनी हर फिल्म के प्रदर्शन से पहले नए नए विवाद पैदाकर खुद को सुर्खियों में रखने का प्रयास करती रहती हैं, अब इसका कितना फायदा उन्हे मिलता है, यह तो वही जानें. रितिक रोशन के साथ उनका विवाद तीन साल पुराना हो चुका है. पर वह अपनी फिल्म के प्रदर्शन से पहले उसी विवाद को न सिरे से हवा देती रहती हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘‘रंगून’’ के प्रदर्शन के समय भी कंगना रानौट ने यही किया था. पर फिल्म ‘रंगून’ को सफलता नही मिली. अब उनकी नई फिल्म ‘सिमरन’ प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें उन्होंने विवाद पैदा कर, लेखक से झगड़ा कर लेखक के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
फिल्म ‘‘सिमरन’’ को लेकर वह जितना विवाद पैदाकर सुर्खियां बटोर सकती थीं, वह सब करके वह हार गयी. अब जबकि फिल्म के प्रदर्शन का समय नजदीक आ रहा है, तो कंगना रानौट ने एक बार फिर गड़े मुर्दे को उखाड़ते हुए एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए रितिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा है. सूत्रों से जो खबरें मिल रही हैं, उसके अनुसार चैनल पर कंगना रानौट ने रितिक रोशन को चुनौती देते हुए रितिक रोशन से उस विवाद पर माफी मांगने के लिए कहा है.
‘सिमरन’ के प्रमोशन के लिए चैनल पर अपना इंटरव्यू रिकार्ड करवा चुकी कंगना ने कहा है-‘‘उसको यहां बुलाइए और पूछिए, उससे एक एक प्रश्न पूछिए, क्यूंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था. मेरे नाम वाहियात मेल रिलीज किए हुए हैं. उनकी बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.’’