गुरुवार को दिवंगत अभिनेता इरफान की पहली डेथ एनीवर्सरी है. आज से एक साल पहले यानि 29 अप्रैल 2020 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. जिसके बाद कुछ वक्त के लिए लोगों को इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा था कि अब इरफान हमारे बीच नहीं रहें.
इरफान खान एक ऐसे कलाकार थे जो किसी भी किरदार में फिट हो जाते थें. इरफान ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं अपने एक्टिंग का लोहा उन्होंने हॉलीवुड में भी मनवाया था. कई सुपर हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया था.
ये भी पढ़ें- ‘शगुन’ और ‘शकालाका बूमबूम’ फेम टीवी एक्ट्रेस एकता जैन को क्यों पसंद है
View this post on Instagram
जनवरी 1967 में जन्में इरफान खान ने जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिन स्पाइडर मैन ,स्लमडॉग मिलिनियर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. आज उन्हें हर कोई याद कर रहा है. शायद यही वजह है कि आज ट्विटर का पहला ट्रेंड #irphan कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 15 सालों तक शाहरुख खान के बॉडी डबल रहे प्रशांत वाल्दे इस फिल्म से बने
इफान की कमी कोई भी पूरा नहीं कर सकता है उन्होंने जो भी एक्टिंग कि है वह आज अमर हो गई है. वह ना रहकर भी आज हमारे बीच अपनी एक्टिंग कि वजह से जिंदा हैं. उनके फिल्म के कई डायलॉग आज भी हमारे दिल में बसे हुए हैं. फिर वह चाहे पार्लियामेंट वाला डायलॉग हो या फिर रिश्ते में डकैत वाला डायलॉग हो.
29/4 A year has passed since #IrrfanKhan‘s death. We will never forget you, legend pic.twitter.com/X6OJjIFr1A
— ?MAR!AN??SSR∞❤ (@ek__hasina__thi) April 28, 2021
उनकी पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर आज याद किया है. इसके अलावा हजारों कि संख्या में लोग सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करके याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जानें क्यों पेट्रोलियम व्यापारी प्रकाश जैन ने बनायी वेब फिल्म ‘‘संस्कारी बहूरानी’’
इरफान के जाने का गम आज हर किसी को हो रहा है. लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.