अपनी स्थापना के पहले वर्ष में,  पैनोरमा स्पॉटलाइट ने 70 एमएम टॉकीज के साथ मिलकर फैदर लाइट फिल्म्स और केएनएम प्रोडक्शन निर्मित अभिनेता इरफान खान की अंतिम फिल्म  'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' को सिनेमाघरों में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस तरह दर्शकों को इरफ़ान  खान के शानदार अभिनय को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए बैनर एक सुनहरा मौका दे रहे हैं.
अनूप सिंह  निर्देशित इरफ़ान खान-अभिनीत  सशक्त ड्रामा से युक्त इस फिल्म की कहानी  एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के चारों ओर घूमती है. जो क्रूर विश्वासघात को दूर कर अपनी आवाज़ को खोजने की कोशिश करती है.इस फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें इरफ़ान  एक यादगार भूमिका में नजर आयेंगे.
पैनोरमा स्पॉटलाइट के निर्माता और निर्देशक, अभिषेक पाठक कहते हैं,"द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स एक विशेष कहानी है और इरफ़ान  खान के अंतिम प्रदर्शन को प्रस्तुत करना हमारे लिए वास्तव में बहुत सम्मान की बात है. हम यह फिल्म भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देते हुए दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं.भारतीय और विदेशी सिनेमा ने उनके अभिनय का भरपूर आनंद लिया है. हमें खुशी है कि हम उनके आख़िरी फिल्म को प्रदर्शित कर रहे हैं."
70 MM टॉकीज एक ऐसा ब्रांड है ,जो आम लोगों से उभरा है, जो सिनेमा के बारे में कामुक हैं. इस बैनर का मानना यह है कि इरफ़ान  खान की फिल्म के साथ अपनी सिनेमाई यात्रा को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका हो ही नहीं सकता.70 एमएम टॉकीज के  ज्ञान शर्मा कहते हैं कि ," हम बहुत ही खुशनसीब हैं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन सितारे की फिल्म के लिए हमें चुना गया."
2021 की शुरुआत में " द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स 'सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...