अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जब अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, तब उन्होंने एक्सपेक्टेड टाइम जनवरी बताया था. तब से माना जा रहा है कि अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनेगी.
इसलिए इन दिनों अनुष्का शर्मा लगातार डॉक्टर्स के पास सलाह मशवरा लेने के लिए जा रही हैं. वे रुटीन चेकअप के लिए भी डॉक्टर्स के पास आते जाते रहती हैं. बुधवार के दिन अनुष्का शर्मा रुटीन चेकअप के लिए पति विराट कोहली के साथ डॉक्टर्स के पास गई थी.
ये भी पढ़ें- इरफान खान की आख़री फ़िल्म”द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स” होगी रिलीज
View this post on Instagram
इस दौरान अनुष्का शर्मा की तस्वीर को कैमरा में कैद कर लिया गया . अनुष्का शर्मा ने सफेद और ग्रे रंग की ड्रेस पहनी थी और मास्क को लगाया था.
ये भी पढ़ें- जब जयपुर में एक साथ दिखें रणबीर, आलिया और दीपिका, रऩवीर तो फैंस ने पूछे ये सवाल
वहीं विराट कोहली भी सफेद सी ड्रेस पहने नजर आ रहे थें. दोनों की विजीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वहीं विराट और अनुष्का के फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक बेटे के पेरेट्स बनेंगे. फैंस दोनों को अभी से बधाई देनी शुरू कर दी हैं. अनुष्का शर्मा ने अपना बेबी बंप जमकर फ्लॉन्ट किया है.
प्रेग्नेंसी में भी अनुष्का शर्मा बला कि खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि अगस्त के महीने में दोनों ने पेरेट्स बनने की घोषणा कि थी. इसके बाद से ही लगातार दोनों के फैंस लगातार इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राखी सावंत के सपोर्ट में बोले राहुल महाजन, बचपन में डांस करने
बता दें कि विराट और अनुष्का ने इस काम के लिए ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से छुट्टी ली है. वह अपना पूरा समय फैमली को देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बीच में ही अपना प्लान कैंसिल कर घर वापस आ गए हैं.
कुछ महीने पहले अनुष्का विराट दुबई में थें वहां भी अनुष्का शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही थी. जिससे अनुष्का के फैंस उन्हें बहुत सारा प्यार देते नजर आ रहे थें.
विराट अनुष्का कि जोड़ी को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों साथ में क्यूट कपल नजर आते हैं.