अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनय जगत का ऐसा नाम है जिस ने फिल्म इंडस्ट्री में आज अपनी खास जगह बना ली है. हालिया रिलीज फिल्म ‘ओह माय गौड 2’ में प्रसिद्ध ऐक्टर अक्षय कुमार के होने के बावजूद पूरी फिल्म पंकज त्रिपाठी पर बेस्ड है.
ओएमजी का विषय बहुत ही ज्यादा नाजुक विषय है जिस के तहत, सैक्स एजुकेशन आज के समाज के लिए बहुत जरूरी है, को एक दिलचस्प तरीके से मनोरंजन के साथ प्रस्तुत किया गया है. फिल्म की कहानी के अनुसार आज के हालात को देखते हुए बच्चों से ले कर अज्ञानी तक को सैक्स एजुकेशन दिया जाना बहुत जरूरी है. ऐसा फिल्म में दर्शाया गया है.
‘गैंग्स औफ वासेपुर’ से ले कर ‘स्त्री’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘बच्चन पांडे’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘फुकरे’, ‘गुंजन सक्सैना’, ‘दबंग 2’, ‘मिमी’, ‘रावण’ आदि फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय की छाप छोड़ने वाले पंकज त्रिपाठी से हाल ही में हुई दिलचस्प बातचीत के खास अंश प्रस्तुत हैं.
पंकज त्रिपाठी की हालिया रिलीज फिल्म ‘ओ माय गौड 2’ को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है. साथ ही, इस फिल्म में उन के अभिनय की भी बहुत तारीफ हुई है. इस फिल्म का मुख्य आधार सैक्स एजुकेशन है. जब उन से पूछा गया कि उन के हिसाब से आज के समाज में सैक्स एजुकेशन बच्चों से ले कर बड़ों तक क्यों जरूरी है तो वे कहते हैं, ‘‘आज के हालात को देखते हुए बच्चों से ले कर बड़ों तक सभी के लिए सैक्स का सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है. जैसे कि, बच्चों को बैड टच और गुड टच पता होना चाहिए ताकि कोई उन के साथ बुरी हरकत न कर सके.