बौलीवुड की हौट, ग्लैमरस, सैक्सी कही जाने वाली अदाकारा बिपाशा बसु एक के बाद एक फिल्मों में आ रही हैं. अभिनय कैरियर को संवारते हुए अपनी निजी जिंदगी को सही जीवनसाथी से खूबसूरत बनाने की बिपाशा कितनी चाह रखती हैं, बता रहे हैं शांतिस्वरूप त्रिपाठी.
बिपाशा बसु सही माने में एक बोल्ड ऐक्ट्रैस हैं. जौन अब्राहम के साथ 10 साल पुराना ‘लिव इन रिलेशनशिप’ का रिश्ता खत्म होने के बावजूद बौलीवुड की हौट व ग्लैमरस अदाकारा बिपाशा बसु के चेहरे पर कभी कोई शिकन नजर नहीं आई. एक तरफ वे अपने अभिनय कैरियर को संवारने में लगी हुई हैं, तो दूसरी तरफ जौन अब्राहम से अलग होने का दावा कर रही हैं कि उन्हें प्रेम की तलाश है. इतना ही नहीं वे शादी करने के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश कर रही हैं. कैरियर को संवारने के लिए निजी जिंदगी में डरपोक होते हुए भी उन्होंने ‘राज’, ‘राज 3’ के बाद अब सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में हौरर फिल्म ‘आत्मा’ में अभिनय किया है.
आप खुद को बहुत डरपोक बताती हैं पर आप तो एक के बाद एक हौरर फिल्मों में नजर आती हैं?
जब कुछ अलग करने का मौका मिल रहा हो, कलाकार की भूख पूरी करने का अवसर मिल रहा हो, तो डर की कौन परवा करता है? फिर हौरर फिल्म हो या कुछ अन्य, काम करना ही करना है. वैसे तो मैं ‘राज 3’ के दौरान भी बहुत डरी थी. ‘आत्मा’ की शूटिंग के समय भी मैं बहुत डरी थी. पर मेरे इस डर का कोई इलाज नहीं है. सच कहूं तो मुझे बचपन से ही हौरर फिल्मों से काफी डर लगता रहा है. फिल्म ‘आत्मा’ में अभिनय करने की मूल वजह इस की पटकथा और बेहतरीन स्क्रिप्ट है. यह फिल्म इमोशनल कहानी है और एक कलाकार की मेरी जो भूख है, उस भूख के चलते भी मैं ने यह फिल्म की है. मैं हमेशा उन्हीं फिल्मों में अभिनय करना पसंद करती हूं जिन में मनोरंजन के साथसाथ, अभिनेत्री के रूप में कुछ करने का मौका मिल रहा हो. जैसा कि इस फिल्म में मुझे मिला.