बौलीवुड की चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट धीरेधीरे शीर्ष अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो ही रही थीं कि इसी बीच उन की रिलीज हुई फिल्म ‘शानदार’ बौक्स औफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. इस फिल्म में आलिया ने अपनी भूमिका को सीरियसली नहीं लिया. प्रमोशन के दौरान भी जो बातें उन से पूछी जातीं, उन्हें मजाक में टाल जातीं. इस से लगने लगा कि उन के इस व्यवहार की वजह उन की पहले की फिल्मों की सफलता है. कामयाबी उन के सिर चढ़ कर बोल रही है. एक इवेंट के दौरान आलिया भट्ट से मुलाकात होने पर उन के अफेयर और शादी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘‘शादी करने की सही उम्र 32-33 वर्ष है और मैं इस उम्र से अभी काफी दूर हूं. मैं शादी में छोटी गैदरिंग चाहती हूं और वह ग्रीस में हो. मेरी शादी मेरे हिसाब से ही होगी. रही बात मेरे अफेयर की तो फिलहाल मेरा किसी से कोई अफेयर नहीं है.’’

आलिया ने बहुत कम उम्र में सफलता पाई है, जिसे ले कर वे बहुत खुश हैं. लेकिन इस बात से उन्हें डर भी लगता है. वे कहती हैं, ‘‘मैं ने स्कूल में हर रेस को जीता है. केवल एक रेस हारी थी. चौथी कक्षा में जब मैं ने रेस हारी, तो मैं बहुत रोई थी. टीचर से कहासुनी भी हो गई थी. मैं फेस्यर को सहन नहीं कर सकती. मैं जीत को महत्त्व देती हूं.’’

आलिया को कैरियर में तो कामयाबी मिली है पर दूसरे क्षेत्रों में नाकामयाबी हाथ लगी है. वे सीरियस हो कर कहती हैं, ‘‘मैं एक रोमांटिक लड़की हूं. बहुत इमोशनल और सैंसिटिव भी हूं. मुझे हर काम नंबर वन पर अच्छा लगता है. लव लाइफ में मैं ने बहुत असफलता फेस की है. मगर उस से मुझे शक्ति मिली. अगर गिरोगे नहीं तो उठोगे कैसे? इस सोच को मैं हमेशा अपने पास रखती हूं. मैं अभी अपने कैरियर पर फोकस्ड हूं. इस दौरान अगर कुछ गलत भी करती हूं, तो उसे हमेशा पीछे छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहती हूं. यह मेरी कमजोरी और शक्ति दोनों हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...