एयरफोर्स के फाइटर पायलट की बेटी अश्लेषा सावंत ने बारहवीं की पढ़ाई पूरी करते ही सफलतम सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तिशा का किरदार निभाते हुए अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत कर दी थी उसके बाद वह अभिनय में इतना व्यस्त हो गयीं कि आगे पढ़ाई पूरी नहीं कर पायीं इन दिनों वह सीरियल अनुपमा में बरखा के किरदार में नजर आ रही  हैं तो वहीं पांच अगस्त को प्रदर्शित हो रही फिल्म 'हरियाणा' को लेकर भी वह काफी उत्साहित हैं.

हाल ही में अश्लेषा सावंत से लंबी बातचीत हुई प्रस्तुत है उसका अंश

आपके पिता एयर फोर्स में थे ऐसे में आपका अभिनय के प्रति झुकाव कैसे हुआ था?

मैं आपका धन्यवाद करना चाहॅूंगी कि आपने इस बात का उल्लेख किया  क्योंकि इंडियन एयरफोर्स मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. मेरे पिता फाइटर पायलट थे. अपने कैरियर में उन्होंने काफी उम्दा फ्लाइट की थी. प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने उन्हें अपने आफिस में सम्मानित भी किया था एयरफोर्स और अभिनय दोनों का कोई संबंध ही नहीं है. मेरे पिता जी कभी नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय करुं क्योंकि उस वक्त मैं बहुत छोटी थी. पुणे में मेरी स्कूल की पढ़ाई पूरी हुई थी. मैंने बारहवीं पास किया था और तभी पुणे में ही एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेली फिल्म के सीरियल क्या  हादसा क्या हकीकत के लिए ऑडिशन हो रहे थे. मैंने ऑडीशन में हिस्सा लिया और मेरा चयन हो गया था पर मेरे पिता जी मेरे अभिनय करने के खिलाफ थे उनका डर सही था मैंने बारहवीं के बाद आगे पढ़ाई ही नही की मैं तो अभिनय में ही व्यस्त हो गयी थी लेकिन जब मेरे पहले सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मेरा पहला दृश्य प्रसारित हुआ था तब वह बहुत खुश हुए थे उनको मुझ पर गर्व हो रहा था क्योंकि उन दिनों यह सीरियल नंबर वन सीरियल था. इसकी टीआरपी 26 से भी ज्यादा थी कुछ समय के लिए इसकी टीआरपी 32 तक भी रही इन दिनों तो लोग दो की टीआरपी पर भी खुश हो जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...