देवेन भोजानी: अभिनेता,निर्माता, निर्दशक

गुजराती नाटक से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता देवेन भोजानी प्रसिद्ध टीवी शो ‘मालगुडी डेज’ से डेब्यू किया. फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ उनके जीवन की टर्निंग पौइंट थी. वे कौमिक रोल के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने केवल अभिनय ही नहीं बल्कि निर्माता और निर्देशन का भी काम किया है. हर भूमिका में अभिनय करना उन्हें पसंद है और इस माध्यम के द्वारा वे दर्शको खुशी देने में विश्वास रखते है. कौमेडी में उन्होंने कभी कोई मजाक ‘बिलो द बेल्ट’ नहीं किया और द्विअर्थी वाले कौमेडी को वे कभी पसंद नहीं करते. अभी उनकी सब टीवी पर धारावाहिक ‘भाखरवाड़ी’ काफी पोपुलर हो चुकी है. जिसमें वे बालकृष्ण गोखले यानि अन्ना की भूमिका निभा रहे हैं. उनसे उनकी इस सफलतापूर्वक जर्नी के बारें में बात हुई. पेश है कुछ अंश.

The-Gokhale-and-Thakkar-family-from-Sony-SAB's-Bhakharwadi

इस धारावाहिक में आपको सबसे अच्छी क्या लगती है?

मैं अपने दर्शकों का बहुत आभारी हूं, क्योंकि इतने सालों में मैंने अलग-अलग भूमिका निभाई और दर्शकों ने मेरी अधिकतर भूमिका को पसंद किया है. मैं हमेशा उस चरित्र को करता हूं जिसे करने में मज़ा आयें और दर्शकों को भी अच्छा लगे. इसके अलावा मेरी शो ऐसी होनी चाहिए जिसे पूरा परिवार साथ मिलकर देख सकें. यही वजह है कि बच्चे से लेकर वयस्क सभी मुझे देखना पसंद करते हैं. लेकिन पिछले 3-4 साल से मैंने अभिनय अधिक नहीं किये ,क्योंकि मैं निर्देशन से जुड़ा रहा. मैंने साराभाई वर्सेज साराभाई टीवी शो और कमांडो 2 फिल्म बनायीं. इसके अलावा तब मुझे अच्छे चरित्र भी अभिनय के लिए नहीं मिल रहे थे. इस शो में मुझे मेरी भूमिका बहुत पसंद आई, क्योंकि ये शुद्ध पारिवारिक शो है. दो अलग-अलग समुदाय के होते हुए भी वे आपस में जुड़कर रहते हैं और ये बात मुझे अच्छी लगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...