अपने अलग अभिनय और अंदाज की वजह से चर्चित अनिल कपूर की शख्सीयत से कोई अनजान नहीं. उन्होंने हौलीवुड और बौलीवुड में अपनी एक अलग छवि बनाई है. उन्होंने हर शैली में काम किया है और आज भी अपने अभिनय से दर्शकों को चकित कर रहे हैं. कौमेडी हो या कुछ सीरियस, हर अंदाज में वे फिट बैठते हैं. हंसमुख और विनम्र स्वभाव के अनिल कपूर अभिनय करना और खुश रहना पसंद करते हैं और यही उन की फिटनैस का राज है. जीवन एक है और इस में उतारचढ़ाव का आना वे स्वाभाविक मानते हैं. फिल्म ‘पागलपंती’ में उन्होंने कौमिक भूमिका निभाई है जिसे ले कर वे बहुत खुश हैं. पर यहां तक पहुंचना उन के लिए आसान नहीं था.
अनिल कपूर से जब यह पूछा गया कि उन पर फिल्म की सफलता और असफलता का प्रभाव कितना रहता है व फिल्म की सफलता में अच्छी कहानी का होना कितना जरूरी होता है, तो वे कहते हैं, ‘‘कोई भी कलाकार शुरू में छोटा काम कर धीरेधीरे बड़े रोल कर स्टार बनता है. लेकिन, यहां यह सम झना जरूरी है कि कलाकार से अधिक उस की भूमिका हिट होती है जिसे लोग पसंद करते हैं. यह बात हर कलाकार को समझ में आनी चाहिए. इस का उदहारण अमिताभ बच्चन हैं जो अभी तक पौपुलर हैं. मेरी भी यही सोच रही है.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में फोटोज, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
‘‘मैं ने 17 साल से काम करना शुरू किया है और जो भी कहानी या किरदार सही हो उस में मैं काम करता हूं. पर सही कौमेडी फिल्म को चुनना मेरे लिए एक चुनौती होती है क्योंकि अगर मैं ने सही कौमेडी को नहीं चुना तो वह मेरे लिए ट्रेजिडी बन सकती है. कौमेडी को सही स्तर तक ले जाने के लिए बहुत कम फासला होता है और वह सब के बस की बात नहीं होती.’’