2023 में कुछ स्टार कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस ने कौरपोरेट के साथ मिल कर कुछ फिल्मों की टिकटें खुद ही खरीद कर यह प्रचारित करने का असफल प्रयास किया था कि बौलीवुड में बहार आ गई है और अब दर्शक हर हिंदी फिल्म को देखना चाहता है, मगर अफसोस 2024 के शुरूआती 4 माह बीत जाने के बाद बौक्स औफिस पर बौलीवुड 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान उठा चुका है.

इस की मूल वजह यह है कि किसी भी स्टार कलाकार या स्टार निर्देशक या निर्माता ने अच्छी फिल्म बनाने पर ध्यान नहीं दिया. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि 19 अप्रैल से देश भर के कुछ सिनेमाघर बंद चल रहे हैं. अप्रैल माह के चौथे सप्ताह यानी कि 26 अप्रैल को प्रदर्शित निर्देशक करण ललित बुटानी की फिल्म ‘‘रूसलान’’ और गौरव राणा निर्देशित फिल्म ‘‘मैं लड़ेगा’’ प्रदर्शित हुई. यह फिल्में भी बौक्स औफिस पर बुरी तरह से डूबीं और अब एक मई से 50 प्रतिशत स्क्रीन्स पर ताला लग चुका है.

सिनेमाघर मालिकों ने पूरे डेढ़ माह तक 50 प्रतिशत सिनेमाघर बंद रखने का ऐलान कर दिया है. सभी को अब 13 जून 2024 का इंतजार है, जब कमल हासन की फिल्म ‘‘इंडियन 2’’ रिलीज होगी. या 27 जून का जब प्रभास की बहुभाषी फिल्म ‘‘कलकी 2898’’ रिलीज होगी. कटु सत्य यह है कि सभी एक्जीबिटरों और सिनेमाघर मालिकों के बीच हिंदी फिल्मों के सफल होने पर यकीन ही नहीं रहा. सभी को लगता है कि अब उन्हें दक्षिण की फिल्मों पर ही भरोसा करना चाहिए.

26 अप्रैल को करण ललित बुटानी निर्देशित फिल्म ‘‘रूसलान’’ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के अलावा सुशनी श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू व बीना बनर्जी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म ‘रूसलान’ के नायक आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश के राजनेता पंडित सुखराम के पोते हैं जिन्होने 2014 में अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता से विवाह रचाया था.
2018 में वह पहली बार अभिनेता के तौर पर सलमान खान निर्मित फिल्म ‘‘लवयात्री’’ में हीरो बन कर आए थे. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर पानी तक नहीं मांगा था. 2021 में वह असफल फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए. अब ‘रूसलान’ उन की तीसरी फिल्म है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...