2023 में कुछ स्टार कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस ने कौरपोरेट के साथ मिल कर कुछ फिल्मों की टिकटें खुद ही खरीद कर यह प्रचारित करने का असफल प्रयास किया था कि बौलीवुड में बहार आ गई है और अब दर्शक हर हिंदी फिल्म को देखना चाहता है, मगर अफसोस 2024 के शुरूआती 4 माह बीत जाने के बाद बौक्स औफिस पर बौलीवुड 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान उठा चुका है.

इस की मूल वजह यह है कि किसी भी स्टार कलाकार या स्टार निर्देशक या निर्माता ने अच्छी फिल्म बनाने पर ध्यान नहीं दिया. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि 19 अप्रैल से देश भर के कुछ सिनेमाघर बंद चल रहे हैं. अप्रैल माह के चौथे सप्ताह यानी कि 26 अप्रैल को प्रदर्शित निर्देशक करण ललित बुटानी की फिल्म ‘‘रूसलान’’ और गौरव राणा निर्देशित फिल्म ‘‘मैं लड़ेगा’’ प्रदर्शित हुई. यह फिल्में भी बौक्स औफिस पर बुरी तरह से डूबीं और अब एक मई से 50 प्रतिशत स्क्रीन्स पर ताला लग चुका है.

सिनेमाघर मालिकों ने पूरे डेढ़ माह तक 50 प्रतिशत सिनेमाघर बंद रखने का ऐलान कर दिया है. सभी को अब 13 जून 2024 का इंतजार है, जब कमल हासन की फिल्म ‘‘इंडियन 2’’ रिलीज होगी. या 27 जून का जब प्रभास की बहुभाषी फिल्म ‘‘कलकी 2898’’ रिलीज होगी. कटु सत्य यह है कि सभी एक्जीबिटरों और सिनेमाघर मालिकों के बीच हिंदी फिल्मों के सफल होने पर यकीन ही नहीं रहा. सभी को लगता है कि अब उन्हें दक्षिण की फिल्मों पर ही भरोसा करना चाहिए.

26 अप्रैल को करण ललित बुटानी निर्देशित फिल्म ‘‘रूसलान’’ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के अलावा सुशनी श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू व बीना बनर्जी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म ‘रूसलान’ के नायक आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश के राजनेता पंडित सुखराम के पोते हैं जिन्होने 2014 में अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता से विवाह रचाया था.
2018 में वह पहली बार अभिनेता के तौर पर सलमान खान निर्मित फिल्म ‘‘लवयात्री’’ में हीरो बन कर आए थे. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर पानी तक नहीं मांगा था. 2021 में वह असफल फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए. अब ‘रूसलान’ उन की तीसरी फिल्म है.

फिल्म ‘रूसलान’ के प्रदर्शन से पहले इस फिल्म को देखने का आव्हान सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर किया था. इस के अलावा फिल्म का प्रचार बहुत ही ज्यादा घटिया रहा. घिसीपिटी देशभक्ति व रौ औफिसर की कहानी वाली इस फिल्म की लागत 25 करोड़ रूपए है जबकि यह फिल्म पूरे सप्ताह भर में सिर्फ 3 करोड़ रूपए ही इकट्ठा कर सकी.
इस में से निर्माता के हाथ में बामुश्किल सवा करोड़ ही आएंगे. ऐसे में निर्माता क्या करेगा? यह तो वही जाने. पर उसे सीधे 24 करोड़ की चपट लग चुकी है और यदि उस ने ब्याज पर पैसा ले कर फिल्म बनाई होगी, तो फिर भगवान ही उस का भला करेगा.

‘रूसलान’ के साथ ही 26 अप्रैल को आकाश प्रताप सिंह, वल्लारी विराज, अश्वथ भट्ट, सौरभ पचोर जैसे नए कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ प्रदर्शित हुई. गौरव राणा निर्देशित इस फिल्म की कहानी, संवाद व पटकथा खुद अभिनेता आकाश प्रताप सिंह ने लिखी है.

फिल्म की कहानी में नयापन है. फिल्म की कहानी अपनी मां को अपने पिता के चंगुल से छुड़ाने के लिए लड़ते एक स्कूली छात्र की है. कहानी अच्छी है. फिल्म में घरेलू हिंसा का बालमन पर पड़ने वाले प्रभाव और एक सिंगल पसली स्कूली छात्र के बाक्सिंग रिंग में उतरने की कहानी भी है. अफसोस फिल्म की पीआर कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई. जिस के चलते इस फिल्म के बारे में दर्शकों को पता ही नहीं चला. 20 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ‘में लड़ेगा’ पूर सप्ताह भर में महज 16 लाख रूपए ही कमा सकी, जिस में से निर्माता के हाथ में महज चारपांच लाख रूपए ही आएंगे. इतना ही नहीं इस फिल्म के असफल होने से लेखक व अभिनेता आकाश प्रताप सिंह का कैरियर शुरू होने से पहले ही डूब गया.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...