दुनिया में हर किसी का अपना स्टाइल और शौक होता है. ऐसे ही ब्रिटिश गायक जे सीन को जूते रखने का शौक है. उनके पास 300 जोड़ी से अधिक जूते हैं. कौन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार जे के इन जूतों को रखने के लिए अलग से एक कमरा भी है.

उन्होंन ‘बैंग शोबिज’ को बताया, मेरे जूतों के लिये अलग से एक कमरा भी है. यह एक पूरे कमरे के जैसा है क्योंकि मेरे पास कई जोड़ी जूते हैं. उन्होने कहा की उनके पास 300 से अधिक जूते हैं, और ये दिखने में बेहद प्यारे हैं. राइड इट गीत से चर्चित हुए गायक सीन ने कहा कि उनके पास बहुत सारे जूते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पुरूष अपने स्टाइल के मामले में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...