हम सभी को पता है कि हिना खान अब एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने जा रही हैं. वे 'कसौटी जिंदगी की 2' में नेगेटिव किरदार में दिखाई देने वाली कोमोलिका को नए अवतार के साथ पेश करती दिखेंगी. इसकी एक झलक हाल ही में तब दिखाई दी थी, जब एकता कपूर ने कोमोलिका का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. फैन्स को भी यह काफी पसंद आया था और उन्होंने हिना की जमकर तारीफ की थी.
View this post on Instagram
अब खबर आ रही है कि हिना ने एकता के साथ एक और शो साइन किया है जिसका नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इस बारे में हाल में हिना ने बताया कि 'बिग बौस के बाद मेरे पास पौजिटिव रोल्स की बाढ़ आ गई थी. लेकिन मैंने एक बड़े शो के लिए इन सब को इनकार कर दिया. जब मैं एकता से मिली तो उन्होंने मुझे 2 शो औफर किए. मैं उन्हें इसके लिए मना नहीं कर पायी. वैसे देखा जाए तो मेरे लिए यह फायदेमंद भी है कि दोनों शो एक ही प्रोडक्शन हाउस के हैं इसलिए मेरे फैन्स के लिए भी यह डबल धमाका होगा.'
View this post on Instagram
हिना ने बताया कि अभी उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए ही शूटिंग शुरू की है. अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि दूसरे शो की शूटिंग कितने समय बाद शुरू होगी. दूसरे शो के बारे में हिना ने कहा कि इसके बारे में वह बहुत ज्यादा नहीं बता सकतीं लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि यह बहुत बड़ा शो होगा.