कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियल्टी शो ‘बिग बौस’ का तेरहवा सीजन शुरू होने वाला है. इस बार कौन-कौन हिस्सा लेगा, इसकी भी खबरें आने लगी हैं. आपको बता दें कि हिमांश कोहली इस शों में एंट्री कर सकते हैं. ये फिल्म ‘यारियां’ से बौलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.
फिल्म स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज और दिल जो न कह सका जैसी फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा वो फिल्म हमसे है लाइफ जैसा टीवी शो भी कर चुके हैं. लेकिन हिमांश को सबसे ज्यादा चर्चा मिली ब्रेकअप के किस्सों से.
ये भी पढ़ें- अमिताभ-जया की शादी के 46 साल पूरे, अभिषेक ने लिखा ये मैसेज
दरइसल हिमांश कुछ सालों से सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट कर रहे थे. लेकिन कई दिनों पहले खबरे आईं कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है. इसके बाद खुद नेहा कक्कड़ ने भी ऐलान कर दिया कि हिमांश के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. इसके बाद नेहा काफी टूट गई थी. एक्स बौयफ्रेंड को यादकर नेहा कक्कड़ रोईं भी थी. रिएलिटी शो के सेट से वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- ‘बोले चूड़ियां’ से क्यों बाहर हुईं मौनी रौय?
अब हिमांश कोहली ‘बिग बौस 13’ में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हें भी इस टीवी रियल्टी शो में हिस्सा लेने का औफर दिया गया है. यह शो 29 सितंबर से प्रसारित हो सकता है.