गुरू रंधावा द्वारा स्वरबद्ध पंजाबी गीत ‘‘हाई रेटेड गबरू’’ को यूट्यूब पर 250 मिलियन दर्शक मिल चुके हैं. इसी बात से प्रेरित होकर फिल्म ‘‘नवाबजादे’’ का निर्माण कर रहे टीसीरीज के भूषण कुमार तथा रेमो डिसूजा ने इस गाने को नए सिरे से सफल फिल्म ‘‘एबीसीडी 2’’ की जोड़ी श्रद्धा कपूर और वरुण धवन पर फिल्माकर फिल्म का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया. इससे श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी काफी खुश हुए.
उसके बाद रेमो डिसूजा ने खुद ही गाने ‘‘हाई रेटेड गबरू’’ को नए ढंग और नई कदम ताल के साथ फिल्मांकन के लिए गाने की पुनःरचना की और खुद ही नृत्य निर्देशन कर इसे मुंबई के स्टूडियों में फिल्माया. मजेदार बात यह है कि इस गाने में जहां श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की हौट जोड़ी नजर आएगी, वहीं इस गाने में उनका साथ ‘एबीसीडी 2’ के दूसरे कलाकारों यानी कि धर्मेश येलेंडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक ने भी हिस्सा लिया.
इस गाने की चर्चा चलने पर वरुण धवन ने कहा-‘‘यह गाना करके बड़ा मजा आया. इस गाने में धर्मेश, पुनीत व राघव के साथ नृत्य करके हमें समझ में आया कि वह हमसे भी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. जब हमने सुना कि रेमो डिसूजा और भूषण कुमार जी इन कलाकारों के साथ यह फिल्म कर रहे हैं, तो हमें लगा कि हमें भी इसका हिस्सा बनना चाहिए. इसलिए जैसे ही हमारे सामने इस गाने को करने का आफर आया, मैं ने व श्रद्धा ने तुरंत हामी भर दी. मेरे लिए तो इसी बहाने श्रद्धा कपूर के साथ दूसरी बार परदे पर आने का मौका मिल रहा था. इसके अलावा यह गाना सफल है, तो सोने पे सुहागा वाली बात रही. अब शूटिंग करने के बाद के अनुभवों को बयां करने के लिए तो शब्द ही नहीं हैं.’’
इस गाने का हिस्सा बनकर वरुण धवन से भी कहीं ज्यादा श्रद्धा कपूर उत्साहित हैं. वह कहती हैं-‘‘ऐसा कौन सा कलाकार है, जो रेमो डिसूजा, भूषण कुमार व वरुण धवन के साथ काम नहीं करना चाहेगा? इसके अलावा मैं तो ‘हाई रेटेड गबरू’ गाने की फैन बन चुकी हूं, इसलिए जैसे ही इस गाने का हिस्सा बनने का आफर मिला, मैंने लपक लिया. इसके लिए शूटिंग करना तो मजेदार रहा.’’
जयेष प्रधान निर्देषित फिल्म ‘‘नवाबजादे’’ में धर्मेश येलेंडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक की मुख्य भूमिका है.