रेटिंगः दो़ स्टार
निर्माताः अभिमन्यु सिंह और रुपाली कादयान
लेखक:साइमन फैंटुजो और विलियम बोर्थविक
निर्देशक:रॉन स्कैल्पेलो
कलाकारःनसीरुद्दीन शाह , अदिति राव हैदरी,आशिम गुलाटी ,ताहा शाह,शुभम मेहरा,संध्या मृदुल,राहुल बोस,जरीना वहाब, दीपराज राणा और धर्मेंद्र व अन्य
अवधिः लगभग 38 से पैंतालिस मिनट के दस एपीसोड,कुल सात घंटे
ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5, तीन मार्च 2023 से

हमारे देश में मुगलिया सल्तनत का एक लंबा इतिहास रहा है. मुगलिया सलतनत में सबसे जयादा खून बहा. सल्तनत के ताज को हासिल करने के लिए भाई ने भाई का खून किया. ऐसे मुगलिया सल्तनत और खासकर बादषाह अकबर को लेकर अब तक कई फिल्में व सीरियल बन चुके हैं. यहां तक कि के. आसिफ, कमाल अमरोही, संजय लीला भंसाली और आशुतोश गोवारीकर जैसे दिग्गज भारतीय फिल्मकार इसी विशय पर फिल्में बन चुके हैं. खैर, इसी मुगलिया सल्तनत के इतिहास पर अब फिल्मकार अभिमन्यू सिंह एक वेब सीरीज ‘‘ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड’’ लेकर आ रहे हैं, जिसके पहले सीजन के दस एपीसोड तीन मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी 5’’ पर स्ट्रीम हो रहे हैं. पहले सीजन की कहानी सम्राट जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर और उनके तीनों बेटों के इर्द गिर्द घूमती है.

इसमें सल्तनत के वारिस, मोहब्बत से लेकर इंतकाम तक की सेक्स व खून खराबा से भरपूर अति षुष्क कहानी है. इसका कैनवास इतना बड़ा है, जिसे देखने का लुत्फ बड़े परदे पर ही आ सकता है. फिल्मकार को इतनी समझ तो होनी चाहिए कि किस विशय को किस प्लेटफार्म पर पेश किया जाना चाहिए. दूसरी बात इस वेब सीरीज में धर्मेंद्र, नसिरूद्दीन शाह व अदिति राव हादरी जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं, मगर अफसोस यह सभी इस सीरीज की सबसे बडी कमजोर कड़ियां ही हैं. इतना ही नही हम इस बात की चर्चा नही कर रहे है कि इतिहास कितना सही या गलत दिखाया गया है. क्योंकि अकबर के संबंध में आम इंसान जितना जानता है, उससे इस वेब सीरीज की कहानी कोसों दूर है. मगर यह ऐसी वेब सीरीज है, जिसे न देखने का किसी को मलाल भी नही होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...