रेटिंग : पांच में से डेढ़ स्टार

निर्माता : अनिल शर्मा व जी स्टूडियो

लेखक : शक्तिमान

निर्देशक : अनिल शर्मा

कलाकार : सनी देओल, अमिषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, रोहित चौधरी, मीर सरवर, अनिल जौर्ज, गौरव चोपड़ा, डौली बिंद्रा, लव सिन्हा, शान कक्कड़ व अन्य.

अवधि : 2 घंटे, 50 मिनट.

वर्ष 2001 में प्रदर्शित सफलतम फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ का सीक्वल फिल्मकार अनिल शर्मा ‘गदर 2’ के नाम से ले कर आए हैं. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अनिल शर्मा ने दावा किया था कि लेखक शक्तिमान ने उन्हें ‘वन लाइनर’ कहानी सुनाई, जो उन्हें पसंद आ गई और वही ‘वन लाइनर’ सनी देओल व जी स्टूडियो को भी पसंद आई, जिस पर उन्होंने फिल्म ‘गदर 2’ बनाई है.

फिल्म देखने के बाद यह बात समझ में आ गई कि लेखक व निर्देशक के पास एक वन लाइनर थी, मगर उस पर वे लगभग 3 घंटे की रोचक व मनोरंजक पटकथा लिखने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. बेहद कमजोर पटकथा ने पूरी फिल्म बरबाद कर दी.

पूरे 22 वर्ष के अंतराल के बाद आई ‘गदर 2’ में लेखक व निर्देशक दोनों ही ‘गदर : एक प्रेम कथा’ से बेहतर कुछ नहीं दे पाए. फिल्म ‘गदर 2’ 22 वर्ष पहले की फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ से काफी कमजोर है, जबकि लेखक व निर्देशक ने पहली फिल्म के कई दृश्यों को भर कर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है. पहली फिल्म तारा सिंह व सकीना की प्रेम कहानी थी, जबकि ‘गदर 2’ तो वर्ष 1971 की पृष्ठभूमि में तारा सिंह व जीते यानी बापबेटे की कहानी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...