रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः सी अश्विनी दत्त, प्रियंका दत्त, स्वप्ना दत्त

लेखकः नाग आश्विन  व साई माधव बुर्रा

निर्देशकः नाग आश्विन

कलाकारः अमिताभ बच्चन,प्रभास, कमल हासन,दीपिका पादुकोण, सास्वता चटर्जी, शोभना, अनिल जॉर्ज, राजेंद्र प्रसाद, पसुपति, अन्ना बेन, मालविका नायर, अयाज पाशा, कीर्ति सुरेश,विजय देवराकोंडा, एस एस राजामौली,रामगोपाल वर्मा व अन्य.

अवधिः तीन घंटे तीन मिनट

दक्षिण के मशहूर फिल्मकार नाग अश्विन की नई फिल्म ‘‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में पहुंची है, मगर साढ़े छह सौ करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म बुरी तरह से सिर्फ निराश ही नहीं करती है बल्कि इंटरवल तक तो ‘टार्चर’ ही है. तीन घंटे की अवधि वाली यह फिल्म  डायस्टोपियन साइंस फिक्षन व मैथोलौजिकल फिल्म है, मगर फिल्मकार ने कुछ देशी और कुछ विदेश फिल्मों (मैड मैक्स, गेम औफ थ्रोन्स, स्टार वार्स, लौर्ड औफ द रिंग्स ) के दृश्यों को भरने के अलावा सनातन धर्म,हिंदू धर्म आदि का महिमा मंडन करने के चक्कर में चूंचूं का मुरब्बा बना डाला.

पहले यह फिल्म 2022 में प्रदर्शित होने वाली थी.यह फिल्म 2019 से 2024 तक केंद्र में जो सरकार थी, शायद उसे खुश करने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया  था.पहले इस फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट के’ था.आधे से ज्यादा फिल्माए जाने के बाद इसका नाम ‘कलकी 2898 एडी’ कर दिया गया. फिल्म के अंदर संवादो में भी ‘प्रोजेक्ट के’ को ही लेकर सवाल किए गए हैं.पता नही अश्विन नाग ने इस फिल्म को भगवान विष्णु के अवतार कलकी का नाम देकर प्रचारित किया गया. पर यह फिल्म 2022 में रिलीज नही हुई.तब इसे 26 जनवरी 2024 को रिलीज करने की घोषणा की गयी. फिर नौ मई 2024 की तारीख घोषित की गयी. अफसोस अब जब यह फिल्म 27 जून को प्रदर्षित हुई तो केंद्र में सरकार कुछ बदली हुई है.वैसे फिल्मकार ने ‘आदिपुरूष’ की तर्ज पर इसका भी बंटाधार करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...