औनर किलिंग पर बनी इस फिल्म में जैकी श्रौफ के बेटे टाइगर श्रौफ ने हीरोपंती दिखाने की कोशिश की है. उस ने बारबार अपनी शर्ट उतार कर अपनी जिम बौडी और एब्स दिखाए हैं तो बू्रस ली की तरह ऐक्शन दृश्य किए हैं. वह उछल कर ऊंचीऊंची दीवारों पर चढ़ा है तो डांस भी किए हैं. मगर जो उस ने नहीं किया वह है ऐक्ंिटग. 2 साल तक ऐक्ंिटग सीखने के बाद भी ऐक्ंिटग में वह नौसिखिया दिखा है.
यह फिल्म 2008 में आई तेलुगु फिल्म ‘परुगू’ की रीमेक है. फिल्म बहुत लाउड है. टाइगर श्रौफ का चेहरा पूरी फिल्म में फ्लैट है. फिल्म की दोनों नायिकाएं कठपुतली जैसी लगती हैं जो अपने परिवार के दबंग पुरुषों के इशारों पर चलती हैं और उन की जबान से डर के मारे बोल तक नहीं फूटते. दोनों नायिकाओं की संवाद अदायगी भी खराब है.
कहानी एक ऐसे जाट गांव की है जहां लड़कियों का प्यार करना गुनाह माना जाता है. ऐसे ही एक दबंग परिवार का मुखिया है चौधरी (प्रकाश राज). उस की 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी रेनू (संदीपा धर) और छोटी डिंपी (कृति सेनन). रेनू शादी वाले दिन अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती है. चौधरी अपनी बेटी के प्रेमी के दोस्तों को पकड़ लाता है. इन में बबलू (टाइगर श्रौफ) भी है. चौधरी की कैद में रह कर बबलू को चौधरी की दूसरी बेटी डिंपी से प्यार हो जाता है. चौधरी बबलू और उस के दोस्तों को साथ ले कर रेनू को ढूंढ़ने निकलता है. उसे दिल्ली में रेनू और उस का प्रेमी मिल जाते हैं. चौधरी के परिवार वाले उन दोनों को मार डालते हैं.