यूं तो स्पर्म/शुक्राणु को लेकर 2012 में सुजौय घोष ने फिल्म ‘‘विक्की डोनर’ का निर्माण निर्देशन किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना और यामी गौतम बैनर तले वह ‘सरोगसी और स्पर्म की अदला बदली’ पर फिल्म ‘‘गुड न्यूज’ लेकर आ रहे हैं. जिसे ‘कौमेडी आफ एरर’ भी कह सकते हैं. राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी जैसे कलाकार हैं. 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली इस फिल्म का ट्रेलर थी. फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ स्पर्म पर ही आधारित फिल्म है, पर विस्तार के साथ है. यह ‘आईवीएफ तकनीक और स्पर्म की अदला बदली पर है. इसे सहजता से समझना हो तो यह सरोगसी पर फिल्म है. फिल्म की टैग लाइन है- ‘‘साल का सबसे बड़ा नासमझ’’. मगर फिल्मकार ने सीधे सरोगसी की बात करने की बजाय इसे ‘कौमेडी आफ एरर’ बनाते हुए स्पर्म की अदला बदली से हास्य के क्षण पैदा किए हैं.
राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ के ट्रेलर से जो कहानी समझ मे आयी, उसके अनुसार अक्षय कुमार और करीना कपूर खान दोनो पति पत्नी है, जिनका सरनेम बत्रा है, जबकि दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी पति पत्नी हैं और इनका भी सरनेम बत्रा है. यह कहानी अपने बच्चे का गर्भ धारण करने के लिए ‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ)’ के लिए जाने वाले इन्हीं दंपतियों के इर्दगिर्द घूमती है. हालांकि गलती से इनके शुक्राणु एक-दूसरे के साथ मिश्रित हो जाते हैं, जिससे एक प्रफुल्लित व हास्यप्रद भ्रम पैदा होता है.
ये भी पढ़ें- इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने शेयर की ये तस्वीरें
दस साल बाद अक्षय व करीना की वापसीः
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान इस फिल्म में दस साल बाद एक साथ वापस आ रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और करीना कपूर खान ने ‘अजनबी’, ‘ऐतराज’, ‘कमबख्त इश्क’ और ‘टशन’ जैसी फिल्में एक साथ कर चुके हैं. जबकि दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.
ऋषिकेश मुखर्जी से प्रेरित
करण जौहर ने कहा- ‘‘मुझे ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में बहुत पसंद हैं. मैं हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहता था, लेकिन धर्मा प्रोडक्शन ने कभी इस तरह की फिल्म नहीं बनाई. जब मैं अक्षय कुमार के घर एक फिल्म की कहानी सुनाने गया, तो मैं एक बड़ी फिल्म के साथ गया था, क्योंकि वह एक मेगा फिल्म स्टार है. पर अक्षय की खासियत है कि वह सामग्री के लिए खोज करते है. वह कभी भी स्केल, औपुलेंस या निर्देशक की तलाश नहीं करते. वह एक सुपरस्टार हैं, जिसने हमेशा पहली बार निर्देशकों का समर्थन किया है और यह एक फिल्म स्टार के लिए दुर्लभ है. यह उनकी पहली 23 वीं फिल्म है, जिसमें उन्होंने एक नए निर्देशक राज मेहता के साथ काम किया. वह कभी नही पूछते कि निर्देशक कौन हैं. जबकि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ने राज मेहता के रूप में 16वें नए निर्देशक को ब्रेक दिया है.’’
अक्षय कुमारः स्लाइ आफ लाइफ स्टोरी
इस फिल्म से जुड़ने की चर्चा करते हुए अक्षय कुमार ने कहा-‘‘राज मेहता निर्देशित यह फिल्म ‘स्लाइस आफ लाइफ स्टोरी है’. वास्तव में करण जोहर मेरे घर पर मुझे एक फिल्म की कहानी सुनाने आए थे, उन्होंने पूरे तीन घंटे कहानी सुनायी. उसके बाद मैंने करण जौहर से पूछा कि इसके अलावा वह क्या बना रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि वह ‘गुड न्यूज’ बना रहे हैं. इसके बाद करण जैहर ने मुझे ‘गुड न्यूज’ की कहानी दो मिनट में बतायी. मैंने कहा कि यह तो ‘स्लाइस आफ लाइफ स्टोरी है, मैं यह फिल्म करना चाहूंगा.
करीना कपूरः परफैक्ट कहानी व किरदार
करीना कपूर ने कहा-‘‘यह एक परफैक्ट फिल्म है. जब राज ने मुझे यह स्क्रिप्ट सुनाई, तो मुझे लगा कि मैं भूमिका के लिए परफैक्ट हूं. मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी. यह बहुत ही हास्यास्पद है. मैं हंसना बंद नही कर पा रही थी. फिर धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़ना था. इस फिल्म के साथ जुड़ने वाली मैं पहली कलाकार थी.
बतौर निर्माता शशांक खेतान की यह पहली और बतौर निर्देशक राज मेहता की यह पहली फिल्म है.
फिल्म के सह निर्माता शशांक खेतान ने निर्देशक राज मेहता की चर्चा करते हुए कहा-‘मैं बहुत भावुक हूं. राज ने मेरे सहायक के तौर पर फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ की थी. तब से हम एक साथ हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके द्वारा निर्देशित उनकी पहली फिल्म का हिस्सा हूं.’
ये भी पढ़ें- ‘‘मैं कहीं जा कर काम नहीं मांग सकती’’: माही गिल
राज मेहता ने कहा- ‘‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे धर्मा प्रोडक्शन के लिए दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म को निर्देशित करने का अवसर मिला. मेरे लिए तो यह मेरे सपने के पूरे होने जैसा है.’’
करण जौहर का बड़ा ऐलान
बौलीवुड में हीरो और हीरोईन की पारिश्रमिक राशि पर मतभेद के सवाल पर करण जैहर ने बड़ा बयान देते हुए कहा- हमारे प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शन’ में हर किसी को, फिर चाहे वह हीरो हो या हीरोइन हो या कोई तकनीशियन हो, उसकी कला, शिल्प व क्षमता के अनुसार उचित मानधन दिया जाता है. हम सभी यहां पर कला और वाणिज्य दोनों के लिए हैं. हमारी नारी प्रधान फिल्मों ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि हमारे यहां कोई असमानता नही है. हम तो धीरे धीरे पारिश्रमिक राशि के अलावा लाभ में भी हिस्सा देने का प्रयास कर रहे हैं. आगे चलकर आप देखेंगे कि धर्मा प्रोडक्शन’ की फिल्म में निर्माता के रूप में महिला कलाकार का भी नाम है.’’