यूं तो स्पर्म/शुक्राणु को लेकर 2012 में सुजौय घोष ने फिल्म ‘‘विक्की डोनर’ का निर्माण निर्देशन किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना और यामी गौतम बैनर तले वह ‘सरोगसी और स्पर्म की अदला बदली’ पर फिल्म ‘‘गुड न्यूज’ लेकर आ रहे हैं. जिसे ‘कौमेडी आफ एरर’ भी कह सकते हैं. राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी जैसे कलाकार हैं. 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली इस फिल्म का ट्रेलर थी. फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ स्पर्म पर ही आधारित फिल्म है, पर विस्तार के साथ है. यह ‘आईवीएफ तकनीक और स्पर्म की अदला बदली पर है. इसे सहजता से समझना हो तो यह सरोगसी पर फिल्म है. फिल्म की टैग लाइन है- ‘‘साल का सबसे बड़ा नासमझ’’. मगर फिल्मकार ने सीधे सरोगसी की बात करने की बजाय इसे ‘कौमेडी आफ एरर’ बनाते हुए स्पर्म की अदला बदली से हास्य के क्षण पैदा किए हैं.

राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ के ट्रेलर से जो कहानी समझ मे आयी, उसके अनुसार अक्षय कुमार और करीना कपूर खान दोनो पति पत्नी है, जिनका सरनेम बत्रा है, जबकि दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी पति पत्नी हैं और इनका भी सरनेम बत्रा है. यह कहानी अपने बच्चे का गर्भ धारण करने के लिए ‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ)’ के लिए जाने वाले इन्हीं दंपतियों के इर्दगिर्द घूमती है. हालांकि गलती से इनके शुक्राणु एक-दूसरे के साथ मिश्रित हो जाते हैं, जिससे एक प्रफुल्लित व हास्यप्रद भ्रम पैदा होता है.

ये भी पढ़ें- इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने शेयर की ये तस्वीरें

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...