एक्ट्रेस हिना खान अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं. जी हां अक्सर जिम जाती है. हिना खान अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर हिना खान ने तस्वीर  शेयर की है. उन्हें वर्कआउट के दौरान ही चोटें लग गई हैं. इस बात की जानकारी हिना खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए दी है.

हिना ने चोट के कारण अपने मसल्स पार्ट पर ज्यादा ध्यान दिया और उसके मुताबिक जमकर मेहनत की. इस दौरान हिना के फिटनेस ट्रेनर ने उनकी खूब वीडियोज भी बनाई.

हिना खान ने वर्कआउट का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो काफी मेहनत करती और पसीना बहाती दिखाई दे रही हैं. हिना ने अपने हाथ की तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी चोट दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “और भी हैं.” इसके साथ ही उन्होंने परेशान होने वाले इमोजी भी डाली है.

ये भी पढ़ें- कौमेडी आफ एरर वाली फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ का ट्रेलर लांच

hina-khan

वीडियो में आप देख सकते है कि चोट लगने  के बावजूद भी हिना जिम में पसीना बहाती दिखाई दे रही है. हिना बिल्कुल भी नहीं थकी है. कमेंट बौक्स में हिना के फैंस ने लिखा हैं कि आपको ऐसे में ऐसे में वर्कआउट की नहीं आराम की जरूरत है.

View this post on Instagram

#WorkInProgress

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना के काम की बात करें तो इन दिनों वो अपने आने वाली फिल्मी प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं. फैंस हिना की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि हिना ने कई टीवी शो में काम किया है. उनके किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने शेयर की ये तस्वीरें

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...