नेटफ्लिक्स की पौपुलर सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद, एलनाज नौरोजी अब जल्द ही म्युजिक वीडियो से औडिएंस को एंटरटेन करती नजर आएंगी. ईरानी अभिनेत्री जल्द ही टोनी कक्कड़ के म्युजिक वीडियो 'नागिन जैसी कमर हिला' में किलर डांस मूव्स करती हुई दिखाई देंगी.
इस बारे में बात करते हुए एलनाज ने कहा, "मैंने इस गाने को इसलिए चुना क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत ही शानदार ढंग से बनाया गया है. यह बहुत ही कैची है और मुझे उम्मीद है कि बाकी सभी को भी यह पसंद आएगा. मुझे डांस करना पसंद है और मुझे इस गाने में अपने इस टैलेंट को दिखाने का मौका मिला. एक कलाकार के तौर पर मुझे लगता है कि आपको अलग-अलग चीजें करते रहना चाहिए. मुझे भारतीय संगीत और म्युजिक वीडियो बहुत पसंद हैं. यह बहुत ही अमेजिंग है कि मुझे टोनी के साथ काम करने का मौका मिला जो देश की सबसे पसंदीदा डांस एंथम के लिए जाने जाते हैं. जब मैंने गाना सुना तो वीडियो के लिए मैंने तुरंत हामी भर दी."
हालांकि, सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री ने ये भी बताया कि एक्टिंग हमेशा उनका पहला प्यार होगा. एलनाज ने कहा, "अभिनय मेरा नंबर 1 जुनून है. सेक्रेड गेम्स से पहले ये कोई नहीं जानता था कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. मेरा लक्ष्य पहले एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित करना था और फिर अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाना था. लेकिन इसके अलावा म्युज़िक वीडियो भी स्टोरीटेलिंग का एक माध्यम है और इस गाने में मुझे अलग मंच पर एक्टिंग करने का मौका मिला जो कि रोमांचक है."