अब तक पुरुष कलाकार ही बौलीवुड फिल्मों में अपने एक्शन दृश्य खुद करते आए हैं, मगर पहली बार सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा‘ से बौलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री रेजिना कैंसेंड्रा ने फिल्म ‘‘साकिनी डाकिनी’’ में सारे खतरनाक एक्शन दृश्य  स्वयं अंजाम दिए हैं. 16 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली रोमांचक कौमेडी फिल्म ‘साकिनी डाकिनी‘ दो मलिा प्रशिक्षु पुलिस की अनूठी कहानी है.इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा के साथ निवेथा थॉमस ने भी अभिनय किया है.

फिल्म ‘‘साकिनी डाकिनी’’ एक्षन करने के लिए अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा ने जापान जाकर जापानी मार्शल आर्ट फॉर्म जिउ जित्सु भी सीखा, जिसने स्क्रीन पर उसके -रु39यारीर की गतिविधियों को तेजी से करने में मदद की. इस मार्शल आर्ट ने ही उन्हें एक्शन दृश्यों को करने में मदद की.खुद रेजिना कहती हैं-ं

‘‘जी हाॅ! मैंने अपनी इस फिल्म में सभी खतरनाक एक्शन दृश्य स्वयं किए हैं. इसके लिए मैंने हैंड लौक्स व हैंडहोल्डिंग तकनीक को मार्शल आर्ट जिउ-ंउचयजित्सु से सीखे हैं. मैने स्टंट करते हुए काफी इंज्वौय किया. हमारे स्टंट निर्देशक वेंकट मास्टर से भी मुझे काफी मदद मिली.लोग मेरे किक्स और अन्य दृश्योंकी झलक  ट्रेलर में देख चुके हैं.मैं अपनी हर फिल्म में अपने स्टंट खुद करना चाहॅूंगी.फिल्म ‘साकिनी डाकिनी’ में सिर्फ स्टंट ही नहीं है,बल्कि इमोशनल दृश्य भी हैं. मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बताकर दर्शकों की उत्सुकता को खत्म नहीं करना चाहती.मैं हर फिल्म में विविध प्रकार के किरदार निभाने को इच्छुक हॅूं.’’

टॉलीवुड में सबसे प्रशंसित और प्रिय व्यक्तित्वों में से एक, रेजिना को सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प पोस्ट के लिए भी लोग याद करते हैं.  सर्फिंग और साइकलिंग सहित कई खेलों में हमेशा व्यस्त रहने वाली रेजिना कैंसेंड्रा इन दिनों ‘सूरपनगई‘, ‘करुंगापियम‘ और ‘बॉर्डर‘ जैसी फिल्में भी कर रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...