टीवी के चर्चित शो 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों काफी डरी हुई हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने पिछले साल ही विवेक दहिया से शादी की है. अपने ट्वीट के माध्यम से दिव्यांका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रही हैं. वो कह रही हैं कि स्वच्छता अभियान के तहत इस बलात्कार वाले कचरे को भी खत्म किया जाए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस दिन पूरा मुल्क स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा था, उस दिन चंडीगढ़ की एक नाबालिग लड़की के साथ जो हुआ, उसे जान कर आपकी रूह कांप जाएगी. चंडीगढ़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रही 8वीं की मासूम को गन प्वाइंट पर हवस का शिकार बनाया गया था. बच्ची अपने स्कूल से घर लौट रही थी, तभी चंडीगढ़ के सेक्टर 23 के चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में बच्ची के साथ रेप किया गया.

इस घटना से दुखी होकर ही दिव्यांका त्रिपाठी ने ये ट्वीट किए. चंडीगढ़ से आई इस खबर को सुनकर दिव्यांका त्रिपाठी बेहद परेशान हो उठीं. दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में महिला सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ?. बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूं बेटी पैदा करने से. क्या कहूंगी, क्यूं उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला

अपने दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा, इन महिलाभक्षियों के लिए ऐसी सज़ा गढ़िये कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इनकी रूह कांपे. मुझे आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए. हम इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं जी सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...