1978 में ष्याम बेनेगल की फिल्म‘जुनून’से बौलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा दीप्ति नवल ने बाद में ‘एक बार फिर’,‘चष्मेबद्दूर’,साथ साथ’, ‘बवंडर’, ‘कथा’, ‘इंकार’,‘लिशेन अमाया’, ‘तेवर’, ‘लायन’सहित सौ अध्कि फिल्मों में अभिनय किया.एक वक्त में फारूख शेख के संग उनकी सफल जोड़ी थी.

अब वह दूसरी बार डिजिटल मीडिया पर कदम रखने जा रही हैंकुछ समय पहले वह वेब
सीरीज‘मेड इन हैवन’में नजर आयी थीं.अब वह बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म ‘हाट स्टार डिजनी’पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज ‘‘क्रिमिनल जस्टिसः बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’के दूसरे सीजन में मुख्य
भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य की वापसी पर दिशा परमार ने कहा ‘हीरो वापस आ गया’ तो फैंस ने कहा भगोड़ा

ज्ञातब्य है कि ‘हाॅट स्टार डिजनी’ पर कुछ समय पहले स्ट्रीम हो चुके हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेंट्स ‘क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज्ड डोर्स’की सफलता से प्रेरित होकर अब 24 दिसंबर से इसका दूसरा
सीजन लाया जा रहा है, जिसमें पहले सीजन की ही तरह वकील माधव मिश्रा का मुख किरदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं.

जबकि आठ एपीसोड की इस सीरीज में पहली बार बौलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री दीप्ति नवल
मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. दीप्ति नवल स्क्रीन पर अपनी शानदार अभिनय क्षमता एवं आकर्षक
व्यक्तित्व के लिए मशहूर हैं.वरिष्ठ अभिनेत्री दीप्ति नवल ने अपने पूरे करियर में अपने बेहतरीन अभिनय और कला से दर्शकों का मन मोहती रही हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया अपने खास दोस्त के साथ तस्वीर, क्या सच में शादी करने जा रही हैं?

कोर्टरूम ड्रामा वेब-सीरीज क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज्ड डोर्स में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने
बताया-‘‘मुझे इस सीरीज में काम करने में बहुत मजा आया.मैंने क्रिमिनल जस्टिस का पहला भाग देखा और यह मुझे बहुत पसंद आया. इसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया था.यह बहुत रोचक व दिलचस्प है.मैं इसमें काम करना चाहती थी,इसलिए जब उन्होंने मुझे यह किरदार दिया,तो मैं फौरन मान गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...