बौलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी रणवीर-दीपिका के फैन्स को जिस खास मौके का बेसब्री से इंतजार था वो मौका करीब आ गया है. जी हां, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सफेद रंग की पोशाक में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

आपको बता दें, शुक्रवार रात यह जोड़ी इटली के लिए रवाना हो गई. दोनों सफेद रंग की पोशाक में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. रणवीर जहां खुद गाड़ी ड्राइव करके यहां तक पहुंचे वहीं दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर के स्वैग में उनका पूरा साथ दिया. दोनों का स्टाइल काफी हद तक मिलता-जुलता था. दोनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. एयरपोर्ट पर भी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. खबरों के मुताबिक दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे.

दीपिका का आउटफिट काफी सिंपल था और रणवीर भी सिंपल व्हाइट कलर के आउटफिट में थे. दोनों ने इस बात का ख्याल रखा था कि उनका गेटअप मिलता जुलता हो. मीडिया और फैन्स का हुजूम एयरपोर्ट पर मौजूद था. रणवीर के चेहरे पर भी लगातार मुस्कान थी. रणवीर ने हालांकि इस मौके पर मीडिया से कोई खास बातचीत नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद दोनों मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन रखेंगे जिसमें बौलीवुड सितारे और तमाम अन्य सेलेब्स शामिल होंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...