फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान आएं दिन चर्चा में बने रहते हैं, कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी अपने निजी जीवन में चल रहे विवाद को लेकर , इस बार चर्चा का विषय एक गेम है जो सलमान खान के नाम पर अधारित है.
इस गेम को सलमान खान के हिट एंड रन केस मामले से जोड़कर बनाया गया है, इस गेम ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया था. जैसे ही इसकी जानकारी सलमान खान के लीगल टीम को मिली उनकी लीगल टीम इस गेम को बंद करवाने में जुट गई.
ये भी पढ़ें- पशु क्रूरता के खिलाफ हैं अभिनेत्री स्नेहा नमानंद
इस पर सलमान खान ने बयान देते हुए कहा है कि इससे उनकी छवि को चोट पहुंच रही है. मंगलवार को कोर्ट ने इस गेम पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड करने पर पाबंदी लगा दी गई है.
Ab buraai ki hogi jamm ke pitayi?
Watch the #ZeeCinemaPremiere of Radhe on Sunday, 5th September, at 12:30pm on @zeecinema #Radhe #RadheOnZeeCinema #RadheOn5thSeptember #MostWantedBhai #ZeeCinema #SeeneMeinCinema @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda pic.twitter.com/HvMAVvRM5R
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 4, 2021
साथ ही इस गेम को बनाने वाली कंपनी पर भी पाबंदी लगा दी गई है. कोर्ट ने कहा है कि सलमान खान ने भी इस गेम के लिए सहमति नहीं दी है. कोर्ट का कहना है कि जब वादी ने आपको इस गेम को बनाने के लिए सहमति नहीं दी है तो आपको कोई हक नहीं है इस गेम को बनाने का .
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : सलमान खान के शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनेगी TV एक्ट्रेस रीम शेख