सीरियल छोटी सरदारनी में जहां एक तरफ हरलीन मेहर को अपने फैसले के बचे हुए दिन याद दिला रही है तो वहीं दूसरी तरफ परम को धीरे-धीरे मेहर से दूर करने की कोशिश करने में जुट गई है, लेकिन मेहर क्रिसमस के मौके पर परम के चेहरे पर खुशी लाने वाली है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे...

कुलवंत मांगेगी माफी

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब मेहर की मां कुलवंत कौर को टीचर पर हाथ उठाने के लिए माफी मांगने को कहता है, जिसके बाद कुलवंत कौर स्कूल जाकर टीचर से माफी मांगने को तैयार हो जाती है.

छोटी सरदारनी : फूटा हरलीन का गुस्सा, क्या परम से दूर हो जाएगी मेहर ?

kulwant

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी : हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

परम को क्रिसमस पर सरप्राइज देगी मेहर

meher

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेहर कहीं गायब हो जाएगी, जिससे पूरी फैमिली मेहर को ढूंढने में लग जाएगी. वहीं मेहर, परम के चेहरे पर खुशी लाने के लिए क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉस बनते हुए नजर आएगी.

परम को खुश करने की कोशिश करेगी मेहर

param

क्रिसमस के मौके पर मेहर, परम के लिए सांता क्लॉस के लुक में दिखेगी. इसी के साथ वह परम की मदद कैसे करेगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

अब देखना ये है कि क्रिसमस पर परम के लिए मेहर का सरप्राइज क्या बदल देगा हरलीन का रवैया? क्या मेहर परम और यूवी को फिर से स्कूल में दाखिला दिलवाने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...