कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर की प्रेग्नेंसी का खुलासा हो चुका है. गिल फैमिली में खुशी का माहौल है. हर कोई मेहर और सरब को बधाई दे रहा है, लेकिन अब लगता है शो में जल्द ही इन खुशियों पर ग्रहण लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट...

मेहर ने किया हरलीन से वादा

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रैग्नेंसी के चलते हरलीन मेहर का ख्याल रखना शुरू कर देती है, इससे मेहर अपने आप में शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. मेहर हरलीन से कहती है कि जब उसे जरूरत हो तो वह कुछ भी मांग सकती है.

meher-pregnancy

ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’ महासंगम: इनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़ लाएगा चुलबुल पांडे

मेहर की प्रैग्नेंसी रिपोर्ट लगी हरलीन के हाथ

meher

पार्टी में परम मेहर की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लेकर आता है, जो हरलीन के हाथ लग जाती है. लेकिन हरलीन के हाथ लगी प्रैग्नेंसी रिपोर्ट में ऐसा क्या था, जिसे देखकर वह हैरान रह जाती है.

क्या पूरा सच पता कर पाएगी हरलीन

harleen

हरलीन को अपनी आंखो पर भरोसा नही हो रहा है, वो विश्वास नही कर पा रही है की मेहर की रिपोर्ट में जो उसने देखा वह सच है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

इसी के साथ ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या हरलीन मेहर की प्रैग्नेंसी से जुड़ा पूरा सच पता लगा पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...