2003 में फिल्म ‘इश्कविश्क’ से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने बौलीवुड में 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं.मशहूर अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर का इन 20 वर्षों में अभिनय कैरियर जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए था,वहां तक नहींपहुंच पाया.उनके कैरियर में कई हिचकौले आए,उन्होंने कई बार असफलता का स्वाद चखा,पर वह हाशिए पर कभी नहीं गए.

पंकज कपूर व नीलिमा अजीम के बेटे होने के नाते अभिनय तो उनके खून में है पर वह डांसर के रूप में अपना कैरियर शुरू करना चाहते थे.इसीलिए उन्होंने शामक डावर से नृत्य का प्रशिक्षण लियाफिर 90 के दशक में वह ‘दिल तो पागल है’ व ‘ताल’ सहित कुछ फिल्मों में बैकड्रोप डांसर के रूप में काम किया.

कुमार सानू के स्वरबद्ध गाने के वीडियो मेंउन्हें काफी पसंद किया गया था.उनके कुछ म्यूजिक वीडियो को एडिट करने वाले केन घोष को शाहिद कपूर का चेहरा पसंद आ गया.वह बतौर निर्देशक अपने कैरियर की अगली पारी शुरू करना चाह रहे थेतो उन्होंने2003 में अपने कैरियर की पहली फिल्म ‘इश्कविश्क’ में शाहिद कपूर को अभिनय करने का अवसर दे दिया.इस तरह शाहिद कपूर के अभिनय कैरियर की शुरूआत हुई थी.

इश्कविश्क से शुरुआत

शाहिद कपूर एक अच्छे डांसर व अच्छे अभिनेता हैंपर रोमांस के पीछे भागने व अहम के शिकार होने के चलते उनके कैरियर में काफी उतारचढ़ाव आए.इसके लिए काफी हद तक खुद शाहिद कपूर ही जिम्मेदार हैं.शाहिद कपूर की पहली फिल्म ‘इश्कविश्क’ की लागत साढ़े 8 करोड़ थी और इसने 12 करोड़रुपए की कमाई कर ली थी.जबकि 2004 में आई दूसरी फिल्म ‘फिदा’ महज 10 करोड़रुपए में बनी थी और 16 करोड़ कमाए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...