‘‘मेरे कैरियर में काफी उतार चढ़ाव व संघर्ष रहे..’’‘‘सीरियल किलर का किरदार निभाना चाहता हूं..’
-आदित्य सील

बीस वर्ष पहले 2002 में 13 वर्ष की उम्र में आदित्य सील ने उस वक्त की सफलतम अदाकारा मनिषा कोईराला के प्रेमी के रूप में शशीलाल नायर निर्देषित फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’में अभिनय किया था.बोल्ड कंटेंट व प्रेम कहानी प्रधान इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी.उस वक्त आदित्य सील स्टार बन गए थे.पर वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर थे,जब वह दूसरी फिल्मों में हीरो बनकर नही आ सकते थे.इसलिए उन्होने कुछ दिन अभिनय से दूरी बना ली थी.2006 में उन्होने किशोर वय के लड़के व लडकियों की फिल्म ‘वी आर फ्रेंड’ में अभिनय किया था,जिसे खास सफलता नही मिली थी.फिर 2014 में वह सैम्यूअल लाॅरेस की फिल्म‘‘पुरानी जींस’’में हीरो बनकर आए,मगर इससे उनका कैरियर आगे नहीं बढ़ा.फिर उन्होने ‘तुम बिन-दो’,‘नमस्ते इंग्लैंड’ जैसी फिल्में की,पर परिणाम ढाक के तीन पात ही रहा.

मगर फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ में आदित्य सील ने टाइगर श्रॉफ को जबरदस्त टक्कर दी,तो अचानक वह एक बार फिर सूर्खियों में छा गए. अब वह किआरा अडवाणी के संग लेखक व निर्देशक अबीर सेन गुप्ता की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को लेकर काफी उत्साहित हैं,जो कि 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- दिशा परमार के लिए राहुल वैद्या की मां ने दिया ग्रीन सिग्नल

प्रस्तुत है आदित्य सील संग हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश..अब तक के अपने कैरियर को आप किस तरह से देखते हैं?
-अब तक कैरियर काफी संघर्षमय रहा है.काफी उतार चढ़ाव रहे है.कई मायनों में अच्छा भी रहा.बहुत कुछ सीखा है.बहुत कुछ सीखना बाकी है.फिर भी एक अच्छी यात्रा रही है.मुझे गर्व है कि मैं एकदम जमीनी सतह से शुरूआत की थी और जहां भी पहुॅचा हूं,उसके लिए मुझे अपने आप पर गर्व है.क्योंकि यह सब मेरी अपनी मेहनत,लगन व परिश्रम की ही बदौलत मिला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...