अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की हीरोइन का नाम रिवील कर दिया गया है. करण जौहर के ट्वीट के बाद सामने आया कि इस फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं. करन जोहर ने ट्विटर पर अभिनेत्री को टैग करते हुए कहा, “ फिल्म ‘केसरी’ की मुख्य अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हैं.” यह फिल्म ‘सारागढ़ी’ के युद्ध पर आधारित है.
Ok guys that was meant to be an image of #KESARI whilst announcing the lead actress of the film! Clearly Twitter is quick to Jump and attack! Apologies!!!!! This is to re announce the wonderfully talented @ParineetiChopra as lead cast of #KESARI pic.twitter.com/5IXYjjDcgy
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2018
हाल ही में परिणीति की गोलमाल फिल्म ने कमाई के नए रिकौर्ड बनाए हैं. ऐसे में उनके हाथ अक्षय के साथ मूवी का होना किसी जैकपौट जैसा है. अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक हिट होने के साथ कमाई भी अच्छी कर रहीं हैं.
बता दें कि अक्षय ने भी कुछ दिन पहले अपनी फिल्म ”केसरी” का फर्स्ट लुक जारी किया. इस फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार केसरिया रंग की पगड़ी पहने सिख के किरदार में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं. नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं. आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी.
बता दें कि पहले इस फिल्म से सलमान का नाम भी जुड़ रहा था. लेकिन बाद में सलमान इस प्रोजेक्ट से हट गए. सलमान के इस प्रोजेक्ट से हटने की पुष्टि खुद अक्षय ने की थी. इस साल अक्षय की पहली फिल्म ‘पैडमैन’ होगी. अक्षय साल 2018 की पारी की शुरुआत इस बायोपिक से कर रहे हैं. यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. उन्होंने कम पैसों में सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 26 जनवरी 2018 यानि इस गणत्रंत दिवस पर रिलीज होने वाली है.