भारती सिंह लल्ली के किरदार में काफी मशहूर रहीं. फिलहाल वे कौमेडी के साथसाथ ऐक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमा रही हैं.

महिलाओं से जुड़े कई टैबू सब्जैक्ट्स को अदिति मित्तल कौमेडी की आड़ में बड़ी सख्ती से कह जाती हैं.

सुमुखी हास्य को महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले चुटकुलों से हट कर कुछ अलग तरह से कौमेडी करने में विश्वास करती हैं.

bollywood

सोनाली ठक्कर के अंधविश्वास, रूढि़वादी सोच व रीतिरिवाजों पर कटाक्ष करते हुए चुटकुले काफी पसंद किए जाते हैं.

दिल्ली में लड़कियों की शौपिंग व लड़कों की छेड़छाड़ जैसे विषयों पर मल्लिका दुआ के कौमिक वीडियोज काफी पौपुलर हैं.

कौमेडी का नया फंडा है ‘स्टैंडअप कौमेडी.’ इस के बारे में तो आप जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते हैं, तो कपिल शर्मा को टीवी पर जरूर ही देखा होगा. उसी तरह की हास्यकला को दर्शाते हुए होती है ‘स्टैंडअप कौमेडी’ जिस में एक हास्य कलाकार स्टेज पर खड़ा हो कर अपने सामने बैठे दर्शकों को हंसाहंसा कर लोटपोट करता है. वह अपनी बातों व टिप्पणियों से अपने दर्शकों को हंसाता है. उस के चुटकुलों में समाज में चल रहे मुद्दे शामिल होते हैं.

bollywood

देश में बहुत से ऐसे पुरुष हास्य कलाकार हैं. मगर, अब कई महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. कौमेडी क्वीन्स कही जाने वाली ये हास्य कलाकार अंधविश्वास, कुरीतियों, रूढि़यों, पुरुषप्रधान समाज आदि पर हास्य के माध्यम से चोट करती हैं.

भारती का हास्यनामा

भारत में किसी स्टैंडअप महिला हास्य कलाकार का नाम लें तो सब से पहले नाम आता है कौमेडी क्वीन का तमगा हासिल कर चुकीं छोटे परदे की लल्ली उर्फ अमृतसर की भारती सिंह का. जो अपनी फुजूल की निरर्थक व बचकानी बातों से दर्शकों को गुदगुदाती हैं. भारती सिंह लल्ली नाम के बारे में कहती हैं, ‘‘मैं जब 2008 में अपने पहले टीवी शो में आई, तो लल्ली नाम से फेमस हुई. अधिकतर लोग तो मेरा सही नाम जानते ही नहीं थे. लेकिन लल्ली अब समय के साथ जवान हो कर भारती बन गई है. हमेशा बच्ची थोड़े ही रहेगी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...