शाहिद कपूर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. उनकी पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं और इस साल की सर्दियों में उनके घर एक नन्हा मेहमान आयेगा. शाहिद ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें आ रही थीं , मीशा की लेटेस्ट तस्वीरों के बाद इस तरह की चर्चा थी कि वो प्रेग्नेंट हैं लेकिन शुक्रवार को शाहिद ने इंस्टाग्राम के जरिये इसकी पुष्टि कर दी. साथ ही अपनी बेटी मीशा की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें लिखा है – बिग सिस्टर. ये साफ संकेत था कि मीशा जल्द ही बड़ी बहन बनने जा रही हैं.

मीरा ने भी पिछले दिनों कहा था कि अभी उनका बौलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है. अभी एक और बच्चे का प्लान है और उसके बाद तय करेंगी. शाहिद ने भी कहा था कि मीरा एक और बच्चे के ख्वाहिश रखती हैं. वो परंपरा को तोडना चाहती हैं. सबसे पहले वो बच्चों के जन्म के साथ उनकी परवरिश करना चाहती हैं और ताकि उसके बाद वो अपने मन का काम करने के लिए स्वतंत्र हो सकें.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

दिल्ली के लेडी श्रीराम कौलेज से इंग्लिश ग्रैजुएट मीरा जब यूनाइटेड नेशंस में इंटर्न थी तब साल 2014 में उनकी शाहिद से मुलाकात हुई. एक साल बाद सात जुलाई को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में दोनों की शादी हो गई और साल 2017 में 26 अगस्त को मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मीशा रखा गया.

शाहिद और मीरा का दूसरा बेबी इस साल अक्टूबर में होगा, शाहिद हमेशा से ही फैमिली मैन बन कर रहना चाहते थे. अक्सर उन्हें पत्नी मीरा और बेटी के साथ सार्वजानिक स्थानों पर देखा जाता है. शाहिद इन दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में काम कर रहे हैं. बिजली चोरी और उससे जुड़ी समस्याओं पर बन रही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं.

VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...