फिल्म ‘‘क्वीन’’ में कगना रानौत के साथ अभिनय कर चुके अभिनेता राज कुमार राव अब कंगना रानौत के साथ तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं.
जी हाॅं! अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘‘इमली’’ की शूटिंग नवंबर माह से करने के लिए राजकुमार राव ने हामी भर दी है.
खुद राज कुमार राव कहते हैं - ‘‘हाॅ! यह सच है कि मैं अनुराग बसु के साथ फिल्म ‘इमली’ कर रहा हूं, जिसमें मेरे साथ कंगना रानौत होंगी.
यह फिल्म एक प्रेम कहानी वाली फिल्म है, जिसमें इंसानी रिश्तों को मानवीय धरातल पर रेखांकित किया जाएगा. इसके अलावा कंगना रानौत के साथ मेरी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.’’
मजेदार बात यह है कि कंगना रानौत निर्देशक अनुराग बसु के साथ चौथी बार काम करने जा रही हैं. इससे पहले वह अनुराग बसु के निर्देशन में ‘गैंगस्टर’, ‘लाइफ इन मेट्रो’ के अलावा ‘काइट्स’ कर चुकी हैं.