पिछले दो माह से अंगद बेदी की पत्नी और अभिनेत्री नेहा धूपिया के गर्भवती होने की खबरें मीडिया में काफी गर्म रही हैं, मगर खुद नेहा धूपिया इन खबरों का खंडन करती आ रही थी.
यहॉं तक की नेहा धूपिया के पिता प्रदीप धूपिया ने भी मीडिया से बात करते हुए नेहा के गर्भवती होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.
पर अब नेहा के पति व अभिनेता अंगद बेदी ने आगे बढ़कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालते हुए नेहा धूपिया के गर्भवती होने की खबर पर मोहर लगा दी है.
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- ‘‘Ha! Turns out this rumor is true’’ यानी कि ‘‘हा....अफवाह सच साबित हुई.’’ ज्ञातव्य है कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 10 मई 2018 को गुरूद्वारे में शादी की थी.
Ha! Turns out this rumor is true.. #3ofus ?? #satnamwaheguruੴ pic.twitter.com/XjxFygL1tp
— ANGAD BEDI! (@Imangadbedi) August 24, 2018