बौलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज भले ही अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हों लेकिन अपने पोस्ट को लेकर हर बार वो सुर्खियों में आ ही जाती हैं. बीते साल क्रिसमस के मौके पर इलियाना ने एक पोस्ट किया था, जिसके बाद वह अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं थीं. वहीं इस बार हाल ही में ऐंड्रयू के द्वारा शेयर की गई इलियाना की तस्वीर ने उनके मां बनने की खबर को हवा दे दी है.
बता दें कि हाल ही में बौयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इलियाना बौथटब में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए ऐंड्रयू नीबोन ने कैप्शन लिखा, ''इलियाना डिक्रूज कुछ वक्त अकेले बिताते हुए.'' जिसके बाद लोगों ने उनके मां बनने के कयास लगाने शुरू कर दिए. उन्हें कई मौकों पर फिटेड ड्रेस की जगह कम्फर्टेबल ड्रेस में देखा जा रहा है. हालांकि मां बनने की खबर पर इलियाना ने चुप्पी साध रखी है.
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'रेड' की लीड अदकारा इलियाना ने पिछले साल क्रिसमस के मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर को शेयर करते हुए इलियाना ने बौयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन को हबी लिखा था जिसके बाद कहा गया कि इलियाना ने गुपचुप शादी रचा ली है. हालांकि इलियाना ने शादी की खबरों को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया.
VIDEO : रेड वेलवेट नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.