बौलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय से खुद की खास पहचान बनाने वाली बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज यानी 23 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. कुछ वक्त पहले ही कंगना ने मनाली में खुद का नया घर लिया था. आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर कंगना अपने नए घर में हैं और वो पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन वहीं मानएंगी.
अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने खुद को एक खास तोहफा दिया है. कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें कंगना अपने नए घर के गार्डन में पौधे लगाती नजर आ रही हैं. बताया गया है कि कंगना ने बीते एक हफ्ते में 31 वें जन्मदिन की तर्ज पर 31 पेड़ लगाए हैं.
कंगना की ये तस्वीरें उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, अपने जन्मदिन पर क्वीन ने खुद को एक ग्रीन प्लैनेट गिफ्ट किया है. दुआ करते हैं आप लंबी और खूबसूरत जिंदगी जिएं. हैप्पी बर्थडे कंगना रनौत.
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2005 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसके लिए कंगना को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू फिमेल अवार्ड मिला था. बाद में कंगना ने ‘वो लम्हें’ (2006), ‘लाइफ इन मेट्रो’ (2007), और ‘फैशन’ (2008) जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इन फिल्मों ने फिल्म इंडस्ट्री में कंगना को एक अलग ही पहचान दिलाई.
पिछले कुछ सालों में कंगना ने लीक से हटकर फिल्में करनी शुरू की जो क्रिटिकली भी सराही गईं और बौक्स औफिस पर भी उन फिल्मों ने जमकर कमाई की. साल 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ उनके करियर की एक और गेम चेंजर फिल्म साबित हुई. उसके बाद साल 2013 में ‘क्वीन’ और ‘क्रिश 3’, 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और 2017 में ‘सिमरन’ जैसी फिल्मों ने कंगना को बौलीवुड में उस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसका ख्वाब हर अभिनेत्री देखती है.