अपनी हर फिल्म के साथ बैक टू बैक हिट साबित होने वाली दीपिका पादुकोण आज (5 जनवरी) को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. दीपिका पादुकोण का 32वां जन्मदिन खूब चर्चा में है. इसकी वजह भी खास है, चर्चा है कि श्रीलंका में दीपिका अपने जन्मदिन के खास मौके पर रणवीर सिंह के साथ सगाई कर सकती हैं.
आइये दीपिका के इस खास दिन पर जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें –
अभिनेत्री दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ. वह बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बेंगलुरू में पली-बढ़ी दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है. उन्होंने बचपन में ही राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला था. इसके बाद उनका मन खेल से हट गया और उन्होंने बैडमिंटन को पीछे छोड़ मौडलिंग को अपना करियर चुना.
दीपिका ने मौडलिंग में सफलता प्राप्त करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. सबसे पहले उन्होंने हिमेश रेशमिया के पौप एल्बम ‘आप का सुरूर’ में गीत ‘नाम है तेरा’ से अभिनय की शुरुआत की.
इसके बाद उन्होंने 2006 में अभिनेता उपेंद्र के साथ कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में काम किया. फिर बौलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (2007) ने उन्हें रातोंरात शोहरत दिलाई. फराह खान निर्देशित ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका को खूब पसंद किया गया. यह फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला.
‘ओम शांति ओम’, के अलावा ‘बचना ऐ हसीनो’ , ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘लव आज कल’, ‘हाउसफुल’ ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘देसी ब्वायज’, ‘कौकटेल’, ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई सारी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकी हैं. दीपिका को अभिनय के साथ-साथ नृत्य में भी दिलचस्पी है जिसके चलते फिल्मों में उनके नृत्य को भी काफी सराहा गया.
सिर्फ बौलीवुड ही नहीं बल्कि दीपिका हौलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. दीपिका ने फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न औफ द जेंडर केज’ से 2017 में डेब्यू लिया. इस फिल्म में दीपिका और हौलीवुड स्टार विन डीजल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
दीपिका के चाहने वालों की बात करें तो उनकी फैन फौलोविंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक छाई है. इसका अंदाजा उनके ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बने फैन क्लब से लगाया जा सकता है. दीपिका जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही नेक दिल इंसान भी हैं. दीपिका पादुकोण यंग एक्टर्स को उत्साहित करने के लिए कई कदम उठाती देखी गई हैं. दीपिका ने आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को खत लिखकर कहा था कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं.
दीपिका ना सिर्फ दर्शकों बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों को भी अपनी अदायगी और विनम्र स्वभाव से दीवाना बना चुकी हैं. दीपिका का नाम अब बौलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हो गया है. जिस 100 करोड़ में शामिल होने के लिए सभी एक्टर्स तरसते हैं उस क्लब में दीपिका अब तक पांच फिल्में दे चुकी हैं. ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘बाजीराव-मस्तानी’ तक दीपिका सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा चुकी हैं.
दीपिका जल्द ही पद्मावती में नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर पिछले साल से ही विवाद चल रहा है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने को कहा है. इसी के साथ फिल्म के गाने घूमर में भी बदलाव करने और कुछ सीन्स हटाने के लिए कहा है. कहा जा रहा है कि ये सारे बदलाव होने के बाद ही इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. खैर जो भी हो पर फिल्म के ट्रैलर से तो यही लग रहा है कि एक बार फिर से दीपिका अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली हैं.