पिछले बीस दिन से इरफान खान की बीमारी पर लगायी जा रही अटकलों को खुद इरफान खान ने अपने ट्वीट के माध्यम से खत्म कर दिया है. इरफान खान ने लिखा है कि उन्हें ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ की दुर्लभ बीमारी है. अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए वह विदेश जाने वाले हैं. डाक्टरों की माने तो इसका उपचार संभव है. मगर यदि उपचार में देरी हो जाए और ट्यूमर में कैंसर भी हो जाए, तो वह जानलेवा हो जाएगा.

22 फरवरी को फिल्म ‘‘ब्लैकमेल’’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर जब इरफान खान मिले थे, तो इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बहुत जल्द उनके दुर्लभ बमारी के शिकार होने की खबर आ जाएगी. लेकिन दो तीन दिन बाद ही खबर आयी थी कि इरफान खान को पीलिया हो गया है, जिसके चलते उनकी मुख्य भूमिका वाली और विशाल भारद्वाज के निर्देशन में शुरू होने वाली नई फिल्म कुछ समय के लिए टल गयी है. पर दो तीन दिन बाद ही उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अटकलें गर्म हो गयी थीं.

तब खुद इरफान खान ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘‘कभी कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिलाकर रख देती है. मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन रहस्यमय कहानी की तरह रहे हैं. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज मुझे दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी. मैने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं, आगे भी ऐसा ही करुंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. हम सबसे अच्छे तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. तब तक आप लोग कृपया कोई अंदाजा न लगाएं. सप्ताह या दस दिन में जांच रपट सामने आ जाएंगी, तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताउंगा. तब तक मेरे लिए दुआ करें.’’

लेकिन इसके बाद कुछ समाचार चैनलों पर प्रसारित हुआ कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हो गया है. तब कई लोगों ने आगे बढ़कर इसका खंडन किया था. एक ट्रेड पंडित ने तो यहां तक ऐलान कर दिया था कि इरफान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पर दो दिन बाद ही इरफान की पत्नी सुतपा ने ट्वीटर पर ही लिखा- ‘‘कृपया अंदाजा न लगाएं. मेरे पार्टनर व पति इरफान बीमार हैं. वह इस बीमारी से एक वीर योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. हम सभी उनके साथ हैं और बहुत जल्द वह विजेता बनकर उभरेंगे.’’

अब सारी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद खुद इरफान खान ने ट्वीटर पर आकर अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए मार्गरेट मिचेल के एक कथानक का उल्लेख करने के बाद लिखा है- ‘‘अनचाही समस्याओ से हम ग्रो करते हैं. अब यह बात सामने आ गयी है कि मुझे ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ की दुर्लभ बीमारी हो गयी है. लेकिन मेरे आस पास के लोगों के प्यार व ताकत ने मेरे अंदर एक नई उम्मीद पैदा की है. लेकिन अब मुझे देश से बाहर इलाज के लिए जाना है. मैं हर किसी से यही निवेदन करुंगा कि वह अपनी दुआंए भेजते रहे. जैसा कहा जा रहा था, तो मैं बता दूं कि इस बीमारी का दिमाग से कुछ भी लेना देना नही है. बहुत जल्द मैं कुछ और कहानियां लेकर आउंगा.’’

bollywood

मुंबई के कई डाक्टरों का मानना है कि इस तरह की बीमारी शुगर की बीमारी की वजह से पैदा होती है और यह बीमारी अमूमन पता ही नही चलती है. मुंबई के एक डाक्टर का दावा है कि एक लाख शुगर मरीजों में से मुश्किल से पांच छह मरीज ही इस तरह की बीमारी के मिलते हैं. डाक्टरों की राय में ट्यूमर की यह बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है और इसका इलाज दवा व आपरेशन से हो सकता है, मगर कई बार इसका पता चलने में देर लग जाती है. उस वक्त तक यह कैंसर में परिविर्तित हो चुका होता है, तब तकलीफ बढ़ जाती है.

इरफान की नई फिल्म ‘‘ब्लैकमेल’’ को छह अप्रैल को प्रदर्शित होना है. इसका ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज हुआ था. उस वक्त इरफान खान भी मौजूद थे. मगर उसके बाद ही इरफान खान बीमार पड़ गए. उनकी बीमारी के चलते इस फिल्म का प्रमोशन नहीं हुआ है. मगर यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

ब्लैक कौमेडी वाली फिल्म ‘‘ब्लैकमेल’’ के निर्दशक अभिनय देव कहते हैं- ‘‘मैं हाल ही में इरफान से मिला, तो उन्होने कहा कि उनकी बीमारी की वजह से फिल्म का प्रदर्शन नहीं टलना चाहिए और फिल्म को नुकसान नहीं होना चाहिए. इरफान चाहते हैं कि फिल्म ‘‘ब्लैकमेल’’ को पूरी भव्यता के साथ रिलीज किया जाए. इसलिए हम इसे 6 अप्रैल को रिलीज कर रहे हैं.’’

VIDEO : हेयरस्टाइल फौर कौलेज गोइंग गर्ल्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...