पौपुलर टीवी शो 'तू आशिकी' में पंक्ति का किरदार निभाने वाली लीड एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में छाई हुई हैं. 'तू आशिकी' में पंक्ति और अहान के बीच का रोमांस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके 'किस का किस्सा' है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब इस पूरे हंगामे पर जन्नत ने बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है.
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी ने कहा है कि अगर शो में ऐसे ही इंटीमेट और किसिंग सीन रहे तो मैं शो में आगे काम नहीं कर सकूंगी साथ ही बिना नोटिस पीरियड दिए इस शो को छोड़ दूंगी. एक्ट्रेस की इस बात पर उनके पैरेंट्स भी पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें जन्नत ने शो की डिमांड पर कई रोमांटिक सीन किए थे.
दरअसल, जन्नत इस शो की शूटिंग अच्छे से कर रही थीं. जब उन्हें अपने कोस्टार ऋत्विक अरोड़ा को किस करने को कहा गया तो उन्हें कुछ ठीक नहीं लगा. उन्होंने अपनी मां को सेट पर बुला लिया. इस बारे में जन्नत के पैरेंट ने मेकर्स और प्रोड्यूसर से बात की. खबरों की मानें तो जब जन्नत की मां ने बेटी के किस सीन पर बवाल मचाया तो मेकर्स नाराज हो गए. उन्होंने जन्नत को रिप्लेस करने का फैसला ले लिया. साथ ही कुछ एक्ट्रेस का औडिशन भी लिया गया.
इस कंट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस के पिता का कहना है कि मेरी बेटी एक अच्छी अदाकारा है. जब हमने शो साइन किया था, तब हम ये फैसला ले चुके थे कि जन्नत को स्क्रीन पर क्या करना है और क्या नहीं. हम चाहते हैं कि वह अच्छे एक्टर के तौर पर उभर कर आए, ना कि एडल्ट सीन और किसिंग सीन करके.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन