बौलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में कीं. मौडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में भी फिल्में कीं. उन्होंने बौलीवुड में क्या कहना, मिशन कश्मीर, कल हो ना हो, संघर्ष जैसी फिल्मों में काम किया. प्रीति का जन्म 31 जनवरी (1975) को शिमला में हुआ. प्रीति का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था. इनके पिता की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उस समय प्रीति महज 13 साल की थीं.

इस हादसे से आहत उनकी मां दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं. उस कार दुर्घटना ने प्रीति के जीवन को पूरी तरह बदलकर रख दिया. हंसती, खिलखिलाती, मौज करने वाली प्रीति के कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई. उनके दो भाई भी हैं- दीपांकर और मनीष. दीपांकर प्रीति से बड़े हैं. वह भारतीय थलसेना में अधिकारी हैं, जबकि मनीष उनसे छोटे हैं और कैलिफोर्निया में रहते हैं. अभिनेत्री ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शिमला के कौन्वेंट औफ जीजस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में पूरी की.

प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत मौडलिंग से की थी. वह फिल्मों में आने से पहले पर्क चौकलेट और लिरिल साबुन के ऐड में भी दिखाई दीं थी. प्रीति ने 1997 में शेखर कपूर की फिल्म ‘तारा रम पम पम’ को साइन किया, इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन को साइन किया गया था, लेकिन कुछ वजह से यह फिल्म बन नहीं सकी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...