करीना कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. इसी फिल्म से अभिषेक बच्चन का भी कैरियर शुरू हुआ था. ‘रिफ्यूजी’ फ्लौप हो गई थी, लेकिन करीना कपूर और अभिषेक बच्चन स्टार किड होने की वजह से चल निकले.

रिफ्यूजी के बाद करीना कपूर 63 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिन में उन की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘3 इडियट्स’, ‘बौडीगार्ड’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘गोलमाल-3’ ब्लौकबस्टर फिल्में थीं. जबकि ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘हलचल’, ‘चुप चुपके’, ‘जब वी मेट’, ‘गोलमाल’, ‘सिंघम रिटर्न’ और ‘हीरोइन’ सुपरहिट फिल्में थीं.

View this post on Instagram

Always gorgeous #danceindiadance

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

ये भी पढ़ें- ‘अंधाधुंध’ फेम की अभिनेत्री, रश्मि अगड़ेकर अपने लेटेस्ट शो में रित्विक

वैसे करीना का कहना है कि उन का कैरियर फ्लौप फिल्मों ने बनाया है. 20 सालों का मेरा फिल्मी सफर बड़े कमाल का रहा है. इस बीच मैं ने कई कमाल के लोगों के साथ काम किया. मेरे अंदर वो पैशन है कि मैं मरते दम तक एक्टिंग करती रहूंगी.

View this post on Instagram

six yards of pure grace ! ? #danceindiadance

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सच तो यह कि मैं ने अपनी हर फ्लौप फिल्म से कुछ न कुछ सीखा और उन्हें अपने कैरियर की सीढ़ी मान कर ऊपर चढ़ती गई.

ये भी पढ़ें- जेएनयू जाते ही ‘विलेन’ बन गई दीपिका

गौरतलब है कि करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी के बाद भी अपनी एक्टिंग का सफर जारी रखा और दिसंबर 2016 में बच्चा पैदा होने के बाद भी. ऐसे में अगर वह ताउम्र एक्टिंग की बात करें तो गैरवाजिब नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...