‘रिश्तो का चक्रव्यूह’’, ‘‘इश्कबाज’’, ‘‘लाल इश्क’’ और ‘‘मनमोहिनी’’जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुके टीवी कलाकार अंकित सिवाच अपनी प्रेमिका नुपुर भाटिया के साथ 4 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार अंकित सिवाच और नुपुर भाटिया बचपन से एक दूसरे के साथ हैं. पहले दोनों अच्छे दोस्त थे और फिर इनके बीच प्रेम पनपा. अंकित सिवाच की प्रेमिका और होने वाली पत्नी नुपुर भाटिया एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर हैं. सूत्रों के अनुसार शादी और शादी से जुडे़ सभी रीति रिवाज जिम कार्बेट में पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न होंगे. उसके बाद अंकित सिवाच और नुपुर अपने दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन मेरठ के अलावा मुंबई में करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘छपाक’ की रिलीज रोकने की मांग, कोर्ट पहुंचीं लक्ष्मी अग्रवाल की वकील

Ankit-Siwach-and-Nupur-Bhatia--IMG_0340

शादी की खबर को लेकर जब हमने अंकित सिवाच से बात की, तो अंकित ने अपनी प्रेमिका नुपुर सहित शादी का लेकर कहा- ‘‘नुपुर और मैं किंडरगार्डेन से एक साथ पढ़ते रहे हैं. हम सहपाठी हैं और कम से कम पिछले बीस साल से अच्छे दोस्त हैं .हमने एक साथ काफी लंबा समय बिताया है. हम दोनों के कैरियर में बीच में काफी उतार भी आया. पर जिंदगी के उतर चढ़ाव झेलते हुए एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं,एक दूसरे की कमियों व अच्छाइयों को समझा है. हर परिस्थिति में हम दोनों ने एक दूसरे को अपनाया. बीच में ऐसा भी वक्त आया,जब हम दोनों अलग अलग शहर ही नहीं अलग अलग देश में भी रहे, पर हमारे बीच जुड़ाव बना रहा. अब हम खुश हैं कि हम अपने संबंध को एक नए रिश्ते में बांधने जा रहे हैं. मैं नुपुर के साथ 4 फरवरी को शादी करने के फैसले से बहुत खुश और उत्साहित हूं.’’

Ankit-Siwach-and-Nupur-Bhatia

ये भी पढ़ें- दीपिका तुम्हारी वजह से हम लड़कियों के पर निकल आए हैं…

हर रिश्ते की ही तरह अंकित सिवाच और नुपुर भाटिया के रिश्ते में भी कई तरह की दरारें आयीं. पर हर बार यह दोनो और इनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए मजबूत बनकर सामने आया. खुद अंकित कहते हैं-‘‘एक समय था निजी स्तर पर  हम अपने अपने व्यवसायों के कारण बड़े बदलावों से गुजरे थे. जिस तरह से हमने जीवन को देखा, वह बिलकुल अलग था. हमारे दृष्टिकोण अलग थे. मेरा मानना है कि हर कोई जीवन में उस निम्न चरण को हिट करता है, जो धीरे-धीरे गुजरता है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे बाहर निकलते हैं. पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि हमने जिन उथल-पुथल का सामना किया है, उससे हमारे रिश्ते और मजबूत हुए हैं.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...